Delhi Assembly Election 2025 Nomination Today live Updates: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। उनसे पहले बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया। वह आप के मुखिया केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। दोनों में आगामी चुनाव में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। वहीं दोनों ने नामांकन दाखिल करने का भी एक ही दिन चुना है। नामांकन से पहले दोनों नेताओं ने शक्ति प्रदर्शन किया। यहां जानिये तमाम अपडेट्स...
नामांकन करने के बाद क्या बोले अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने लोगों के लिए काम किया है। दिल्लीवालों ने साल 2015 और 2020 में आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत दिया था और मुझे पूरी उम्मीद है कि इस बार भी लोग हमें अपना भरपूर प्यार और आशीर्वाद देंगे। उन्होंने कहा कि हमने दिल्लीवालों के लिए फ्री बिजली, फ्री पानी और महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा समेत तमाम काम किए हैं और आगे भी हम महिलाओं को 21,00 रुपए प्रतिमाह देंगे और दिल्ली की जनता के लिए काम करेंगे। वहीं उन्होंने प्रवेश वर्मा को लेकर कहा कि उन्हें लगता है कि वो एक जोड़ी जूते देकर जनता को खरीद लेंगे तो यह दिल्ली की जनता और लोकतंत्र का अपमान है।
AAP national convenor and candidate from the New Delhi assembly seat, Arvind Kejriwal files his nomination for #DelhiElection2025
— ANI (@ANI) January 15, 2025
(Source: AAP) pic.twitter.com/B0UadDLSKx
शकूरबस्ती से सत्येंद्र जैन ने किया नामांकन
आप उम्मीदवार सत्येंद्र जैन ने शकूरबस्ती अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान राज्यसभा सांसद संजय सिंह मौजूद रहें। इस दौरान उन्होंने बीेजपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो परेशान करते रहे और हम काम करते रहे। जनता के उत्साह और उमंग ने बता दिया है कि सत्येंद्र जैन फिर से प्रचंड बहुमत के साथ शकूरबस्ती में जीतने जा रहे हैं। इस बार भी जनता 5 फरवरी को झाड़ू का बटन दबाकर भाजपाइयों (बीजेपी नेताओं) का भूत उतारने जा रही है।
वो परेशान करते रहे, हम काम करते रहे💯
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) January 15, 2025
जनता के उत्साह और उमंग ने बता दिया है कि @SatyendarJain जी फिर से प्रचंड बहुमत के साथ शकूरबस्ती में जीतने जा रहे हैं।
इस बार भी जनता 5 फ़रवरी को झाड़ू का बटन दबाकर भाजपाइयों का भूत उतारने जा रही है।
- @SanjayAzadSln pic.twitter.com/6dKgCPdCVE
अरविंद केजरीवाल ने दाखिल किया नामांकन
अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस बारे में आप नेता संजीव पाठक ने कहा कि आप मुखिया ने अपना नोमिनेशन फाइल कर दिया है। उन्होंने कहा कि हम माताओं और बहनों को लेकर पहले भी काम करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी भले ही कितनी भी साजिश रच लें। लेकिन, दिल्ली में फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। वहीं उन्होंने सत्ता में आने पर महिलाओं को 2100 रुपये हर महीने देने का वादा किया।
दिल्ली की माताओं-बहनों के साथ @ArvindKejriwal जी ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है। हम माताओं-बहनों को लेकर पहले भी काम करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।
— AAP (@AamAadmiParty) January 15, 2025
BJP वाले आम आदमी पार्टी और हमारे नेताओं को ख़िलाफ़ कितनी भी साज़िश रच लें लेकिन दिल्ली वाले फिर से… pic.twitter.com/940e9nd5Iw
रमेश बिधूड़ी ने दाखिल किया नामांकन
बीजेपी के कालकाजी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने नामांकन दाखिल कर दिया है। उन्होंने कहा कि आतिशी ने कोई काम नहीं किया है। सड़कें टूटी पड़ी है। गंदा पानी भरा हुआ है। उनके नॉमिनेशन में कालकाजी के 50 आदमी भी नहीं थे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह किसी पद दावेदार नहीं है। केजरीवाल की तरह बच्चों की कसम खाकर मुख्यमंत्री बनने के लिए लिए नहीं आए। केजरीवाल की तरह झूठ बोलकर मुख्यमंत्री बनने के लिए नहीं आए है।
#DelhiElection2025 | After filing nomination papers from Kalkaji assembly constituency, BJP candidate Ramesh Bidhuri says, "There is no fight here. There is a huge anti incumbency. People have bid farewell to Atishi. At the time of her nomination, there were not even 50 people… pic.twitter.com/n5ENOZUvQV
— ANI (@ANI) January 15, 2025
नामांकन दाखिल करने के बाद बोले प्रवेश वर्मा
प्रवेश वर्मा ने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा पूरे भारत का दिल है। मगर इसके बाद भी अरविंद केजरीवाल ने 11 साल भी काम नहीं किया है। आज ये विकास का नामांकन है। उन्होंने कहा कि अच्छे से चुनाव लड़ेंगे और निश्चित ही बीजेपी की नई दिल्ली विधानसभा सीट से जीत होगी। उन्होंने कहा कि सबसे पहले मैंने इस विधानसभा से नामांकन दाखिल किया है और बीजेपी इस सीट पर नंबर वन पर आएगी।
#WATCH | BJP candidate from the New Delhi Assembly seat, Parvesh Verma says, "This nomination has been filed for development. BJP will certainly win from New Delhi seat..."
— ANI (@ANI) January 15, 2025
On 'Indira Bhawan', Congress' new party headquarters, he says, "We know that this is a party belonging to… pic.twitter.com/max5K8o09r
नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने किया नामांकन
बीजेपी के नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान उनके हजारों समर्थक उनके साथ नजर आएं, जो डीएम ऑफिस तक उनके साथ नजर आएं।
VIDEO | Delhi Elections 2025: BJP candidate from New Delhi constituency Parvesh Verma (@p_sahibsingh) files nomination.#DelhiElectionsWithPTI #DelhiElections2025
— Press Trust of India (@PTI_News) January 15, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/DtHAhEkumo
मालवीय नगर से बीजेपी उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने किया नामांकन
मालवीय नगर से बीजेपी उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।
#WATCH | BJP candidate Satish Upadhyay files nomination from Malviya Nagar Assembly seat for #DelhiElections2025 pic.twitter.com/NyjXJ4xt3k
— ANI (@ANI) January 15, 2025
कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर पहुंचे अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल वाल्मीकि मंदिर के बाद कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर पहुंचे। यहां उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी साथ नजर आईं। इसके बाद वह अपने रोड शो के लिए रवाना हो गए। रोड शो निकालने के बाद अरविंद केजरीवाल अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
आप सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर लगाए आरोप
वहीं आप के राज्यसभा सांसद ने बीजेपी पर पूर्वांचल समाज से नफरत करने का आरोप लगाया है।
पूर्वांचल समाज से BJP की नफ़रत समझिए‼️
— AAP (@AamAadmiParty) January 15, 2025
♦️ BJP ने अपनी पहली लिस्ट में एक भी पूर्वांचली को टिकट नहीं दिया
♦️ इसके साथ ही बीजेपी ने अभी तक किसी भी मैथिल ब्राह्मण को अपना उम्मीदवार नहीं बनाया है@MLARituraj pic.twitter.com/aWplKg7Ngd
अरविंद केजरीवाल पहुंचे वाल्मीकि मंदिर
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल वाल्मीकि मंदिर पहुंचे और भगवान का आशीर्वाद लिया। इसके बाद वह यहां से हनुमान मंदिर के लिए रवाना हो गए।
अभी मैंने और मेरे परिवार ने भगवान वाल्मीकि जी का आशीर्वाद लिया है। इसके बाद मैं हनुमान मंदिर जाकर बजरंगबली जी का आशीर्वाद लूंगा और आज नामांकन दाखिल करूंगा।
— AAP (@AamAadmiParty) January 15, 2025
जो लोग ये सोचते हैं कि वे दिल्लीवालों को एक जोड़ी जूते से खरीद लेंगे, उनके बारे में मैं कुछ नहीं कहूंगा।@ArvindKejriwal pic.twitter.com/n0Ju5k7DdK
वाल्मीकि मंदिर में महिलाओं को जूते बांटने वीडियो हुआ वायरल
बीजेपी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा नामांकन करने से पहले वाल्मीकि मंदिर पहुचे हैं। आप ने आरोप लगाया है कि उनके काफिले की एक कार में बहुत सारे जूते रखे देखे गए और वाल्मीकि मंदिर में महिलाओं को जूते बांटा जा रहा है। इसका वीडियो आप आदमी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की है।
चुनाव आयोग की नाक के नीचे नई दिल्ली विधानसभा में BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा खुलेआम आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहा है।
— AAP (@AamAadmiParty) January 15, 2025
मतदाताओं को पैसे, जूते, कंबल और चादर बाँटे जा रहें हैं। लेकिन क्या Election Commission और जिला निर्वाचन अधिकारी को यह सब दिख ही नहीं रहा या फिर आप देखना नहीं… pic.twitter.com/Hgt5DSyvRT
महिला समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करेंगे केजरीवाल
वहीं अरविंद केजरीवाल महिला समर्थकों के साथ अपना नामांकन दाखिल करने जाएंगे। इससे पहले केजरीवाल वाल्मीकि मंदिर और हनुमान मंदिर जाकर भगवान का आशीर्वाद लेंगे।
दिल्ली की अपनी माताओं और बहनों के साथ, नई दिल्ली से नामांकन भरने निकले @ArvindKejriwal जी l LIVE https://t.co/BzqqQza3pu
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) January 15, 2025
मालवीय नगर से नामांकन करने निकले बीजेपी प्रत्याशी
दिल्ली के मालवीय नगर विधानसभा सीट से नामांकन करने के लिए बीजेपी प्रत्याशी सतीश उपाध्याय निकल गए हैं। उन्होंने कहा कि जनता परिवर्तन चाहती है। दिल्ली में बीजेपी भारी बहुमत से सरकार बनाएगी।
मालवीय नगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्री @upadhyaysbjp का नामांकन कार्यक्रम। @PandaJay @Virend_Sachdeva @BansuriSwaraj #आ_रही_है_भाजपा https://t.co/iSHiBD3AzW
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 15, 2025
जंगपुरा से मनीष सिसोदिया करेंगे नामांकन
आप आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया भी जंगपुरा विधानसभा सीट से आज अपना नॉमिनेशन फाइल करेंगे। वहीं आप के सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश से अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
.
साथियों, कल जंगपुरा में अपने नामांकन रोड शो के ज़रिए जनता का आशीर्वाद लूंगा।
— Manish Sisodia (@msisodia) January 14, 2025
इस मौके पर
📍 अंगूरी मंदिर, किलोकरी से
🕛 दोपहर 12 बजे से
रोड शो का प्रारंभ करूंगा।
कल मेरे लिए बहुत बड़ा दिन है, आप भी अगर समय निकालकर मेरे साथ इस रोड शो में भाग लें, तो बेहद खुशी होगी। आपका साथ… pic.twitter.com/kdrsWpgB8O
17 जनवरी है नामांकन करने की आखिरी तारीख
बता दें कि दिल्ली विधानसभा का चुनाव 5 फरवरी को होना है। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है और नामांकन करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी घोषित की गई है। वहीं नामांकन की जांच की तारीख 18 जनवरी तय है। इसके अलावा जो उम्मीदवार अपना नामांकन वापस लेना चाहेंगे वो 20 जनवरी तक वापस ले सकते हैं।