Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव का ऐलान कभी भी हो सकता है। इसी बीच खबर है कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने सदर बाजार विधानसभा सीट पर जो उम्मीदवार घोषित किए हैं, उन्हें लेकर विवाद हो रहा है। दोनों ही पार्टियों के स्थानीय नेता अपने-अपने प्रत्याशियों का विरोध कर रहे हैं और उन्हें बदलने की मांग कर रहे हैं। हालांकि, इस मामले में न कोई कांग्रेस का बयान सामने आया है और न ही AAP ने कोई प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल, आम आदमी पार्टी सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। जबकि, कांग्रेस ने अब तक 47 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं। कांग्रेस ने सदर बाजार विधानसभा सीट पर अनिल भारद्वाज पर भरोसा जताया है और उन्हें टिकट दिया है। हालांकि, स्थानीय तौर पर उन्हें बाहरी प्रत्याशी माना जा रहा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि अनिल भारद्वाज पास के त्रिनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं। ‘बाहरी’ प्रत्याशी होने की वजह से कांग्रेस की स्थिति सदर बाजार सीट पर कमजोर समझी जा रही है। कांग्रेस के स्थानीय नेताओं का मानना है कि पार्टी को यहां से निगम पार्षद रह चुकीं प्रेरणा सिंह को टिकट देना चाहिए था। उनके जीतने के चांस अनिल भारद्वाज से ज्यादा थे।
ये भी पढ़ें- दिल्ली में इस साल अपराधियों का रहा बोलबाला, गैंगस्टर से लेकर साइबर फ्रॉड तक क्रिमिनल्स ने खेला खेल
आप ने सोम दत्त पर जताया भरोसा
वहीं आम आदमी पार्टी ने सदर बाजार विधानसभा सीट से सोम दत्त को उतारा है। वह आम आदमी पार्टी से साल 2013, 2015 और 2020 में विधायक रह चुके हैं। ये ही वजह है कि सोमदत्त को लगातार चौथी बार चुनाव मैदान में उतारा गया है। खबरों की मानें, तो इस सीट से AAP समर्थकों को आशंका है कि पार्टी की ओर से एक बार फिर उन पर भरोसा जताना कहीं भारी पड़ सकता है।
बीजेपी ने घोषित नहीं किए उम्मीदवार
बता दें कि बीजेपी ने अभी तक किसी भी सीट पर अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि बीजेपी जनवरी के पहले सप्ताह में अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है।