Logo
Yamuna Water Controversy: अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को हरियाणा के सीएम और चुनाव आयोग पर जमकर हमला बोला। इसके साथ ही उन्होंने 'यमुना में जहर' बयान पर EC के सवालों का जवाब दाखिल किया।

Arvind Kejriwal Yamuna water Poison Controversy Update: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले यमुना के पानी को लेकर सियासत तेज हो गई है। पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी तक अरविंद  केजरीवाल पर निशाना साध चुके हैं। इसी बीच शुक्रवार को आप संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली की सीएम आतिशी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और कई AAP नेता चुनाव आयोग पहुंचे और केजरीवाल ने अपने जवाब दाखिल किए। 

अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल 

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने इस मुद्दे को उठाया तो चुनाव आयोग ने मुझे नोटिस भेज दिया है। उन्होंने कहा कि अब खतरनाक बात ये है कि सीएम आतिशी और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने चीफ इलेक्शन कमीशनर को चिट्टी लिखी। जिसमें बताया कि हरियाणा से अमोनिया का पानी छोड़ा जा रहा है। इसलिए हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी से इस बारे में बात करें और ऐसा करने से रुकवाए। ये ही नहीं आतिशी और भगवंत मान ने चुनाव आयोग में जाकर अधिकारियों से मुलाकात भी लेकिन, इसके बाद भी कोई संज्ञान नहीं लिया। 

अरविंद केजरीवाल ने आग कहा कि मुझे नोटिस भेज दिया कि आपके खिलाफ आवाज उठाने के लिए क्यों न कार्रवाई की जाएं। मैंने दिल्ली के अंदर एक बहुत बड़ा वॉटर क्राइसिस होने बचाया। मैंने शोर किया। जिसके बाद आज दिल्ली के लोगों को साफ और पूरा पानी मिल रहा है। केजरीवाल ने कहा कि नायब सिंह सैनी ने जो किया है, उनके खिलाफ एफआईआर होनी चाहिए।  

बिना अपॉइंटमेंट के चुनाव आयोग के दफ्तर गए थे अरविंद केजरीवाल

खबरों की मानें, तो अरविंद केजरीवाल बिना किसी अपॉइंटमेंट के चुनाव आयोग के दफ्तर गए थे। हालांकि, आयोग ने इसे स्पेशल केस मानकर केजरीवाल के साथ मीटिंग की और उनकी बातों को सुना।

केजरीवाल बोले दिल्ली को अब मिल रहा 2 PPM पानी

वहीं इस पूरे मामले को लेकर अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट भी किया है। जिसमें उन्होंने लिखा कि दिल्ली के लोगों बहुत-बहुत बधाई। हमारा संघर्ष रंग लाया। दिल्ली में जो जहरीला पानी भेजा जा रहा था, वो अब बंद हो गया है। दिल्ली में आने वाले पानी में अमेरिका की मात्रा 7 पीपीएम से लेकर 2 PPM तक हो गई है। अगर हम (AAP) नारे नहीं लगाते और संघर्ष नहीं करते, तो आज दिल्ली की घनी आबादी को पानी नहीं मिल रहा होता। हमने दिल्ली को बहुत बड़े जल संकट से बचाया है। चुनाव आयोग की ओस से मुझे नोटिस दिया और सजा देने की धमकी दी गई है। इलेक्शन कमीशन को मेरा जवाब।

ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव 2025: केजरीवाल ने अमित शाह, राहुल गांधी, सीएम सैनी और सचदेवा के घर भेजी यमुना के पानी की बोतलें, बोले- सबके सामने पीकर दिखाएं

 

jindal steel jindal logo
5379487