Logo
Delhi Assembly Session Day 3: कैग रिपोर्ट में हुए खुलासों के बाद आप की मुश्किलें बढ़ने वाली है। दिल्ली शराब नीति मामले में कैग की रिपोर्ट को जांच के लिए PAC को सौंप दी गई है। PAC को 3 महीने में जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपनी होगी।

Delhi Assembly Session Day 3: आज दिल्ली विधानसभा सत्र का तीसरा दिन रहा। सदन में दिल्ली शराब नीति मामले पर कैग रिपोर्ट पर चर्चा की गई। सत्र के दूसरे दिन यानी 25 फरवरी को दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने सदन में कैग रिपोर्ट पेश की थी। इस दिन आप सरकार में लाई गई नई शराब नीति पर चर्चा हुई थी, जिस पर जमकर बवाल भी हुआ था। खुलासे में दावा किया जा रहा है कि नई शराब नीति के कारण दिल्ली सरकार को 2002 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।

कैग रिपोर्ट में खुलासे हुए नई शराब नीति की जांच के लिए पीएसी को सौंप दी गई है। साथ ही संबंधित विभागों को भी आदेश दिया गया है कि एक महीने के भीतर पैरा वाइज टिप्पणियां करें ताकि समयबद्ध जांच रिपोर्ट पेश हो सके। नीचे पढ़िये दिल्ली विधानसभा सत्र के तीसरे दिन से जुड़ी तमाम अपडेट्स...

अरविंद केजरीवाल की बढ़ेगी टेंशन 

दिल्ली शराब नीति पर चर्चा के बाद स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि मेरा मानना है कि इस शराब नीति से राजस्व को 2002 करोड़ा नुकसान हुआ है। कई नियमों का उल्लंघन हुआ। ऐसे में इस मामले को पीएसी से जांच कराने के लिए भेजा जाता है। इससे पूर्व बीजेपी विधायकों ने इस शराब नीति पर चर्चा की, जिसमें अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया समेत कई नेताओं की भूमिका पर सवाल उठाए गए।    

अमानतुल्लाह खान ने क्या कहा

आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा कि जिस सीएजी रिपोर्ट की वे बात कर रहे हैं, वह लंबे समय से सीबीआई के पास है। मैंने मांग की है कि वे भ्रष्टाचार के अपने आरोपों को साबित करें, जब सभी विपक्षी विधायक निलंबित हैं तो वे उपसभापति के लिए चुनाव कैसे करा सकते हैं। यह कैसे उचित है। अमानतुल्लाह खान सदन में भी लगातार मांग कर रहे थे कि आप के सभी विधायकों को सदन में बुला लिया जाए।

बीजेपी विधायक सतीश उपाध्याय ने क्या कहा

मालवीय नगर से भाजपा विधायक सतीश उपाध्याय ने कहा कि आम आदमी पार्टी की नेता और एलओपी आतिशी ने जिस तरह से बाबा साहेब अंबेडकर और शहीद भगत सिंह का अपमान किया है, जिस तरह से उन्होंने शहीद भगत सिंह की तस्वीर के मुद्दे पर राजनीति की है, सीएजी रिपोर्ट से ध्यान हटाने के लिए उन्होंने (आप) बाबा साहेब अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरों के बारे में बात की।

उन्होंने कहा कि मालवीय नगर में भगत सिंह जी के नाम पर एक पार्क है, जहां पार्क में स्थापित उनकी एक मूर्ति पिछले 3 सालों से क्षतिग्रस्त हालत में है। अगर अरविंद केजरीवाल, आतिशी और उनकी पार्टी स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करती, तो वे इन मूर्तियों की मरम्मत करवाते। लेकिन उन्होंने इनका इस्तेमाल केवल राजनीति के लिए किया। कल हमने मूर्ति पर कपड़ा डलवाया है। हम अगले एक महीने में नई मूर्ति स्थापित करेंगे या मौजूदा मूर्ति को बहाल करेंगे।

अजय माहवर का केजरीवाल पर तंज

अजय माहवर ने दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल को खूब धोया है। उन्होंने अपनी भाषण की शुरुआत शायराना अंदाज में किया है। उन्होंने कहा कि कहा कि एक वायरस दिल्ली का खजाना निगल गया, जिसे नायक समझा वो खलनायक निकल गया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने सोच समझकर घोटाला किया है। उन्होंने मांग की कि इस मामले की जांच होनी चाहिए। 

झाड़ू वाला ही दारू वाला है- कपिल मिश्रा

दिल्ली बीजेपी मंत्री कपिल मिश्रा ने सीएजी की रिपोर्ट पर आप सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई है। उन्होंने शराब घोटाले नीति से लेकर और भी कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की और केजरीवाल सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने नई शराब नीति पर बयान देते हुए कहा कि झाड़ू वाला ही दारू वाला है।  

दोपहर 2 बजे तक की कार्यवाही

आप विधायकों ने किया हंगामा

आप विधायकों ने विधानसभा सत्र के तीसरे दिन हंगामा शुरू कर दिया है। आप विधायक सदन में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्हें अंदर आने से रोक दिया गया। इस पर आप विधायकों ने बवाल कर दिया। इस पर बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने भी पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मर्यादा का उल्लंघन करने के कारण सदन में एंट्री नहीं दी जा रही है। एलजी के अभिभाषण के दौरान आप विधायकों ने नारेबाजी की थी। 

बीजेपी विधायक सतीश उपाध्याय क्या बोले

सदन कानून के अनुसार चलेगा। अगर वे (विपक्ष) वहां (सदन में) हंगामा और अराजकता फैलाते हैं, तो अध्यक्ष जी निर्णय लेंगे। अध्यक्ष जी द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होता है।

आज चुने जाएंगे डिप्टी स्पीकर

आज सदन में कोई कैग रिपोर्ट पेश नहीं की जाएगी। आज डिप्टी स्पीकर चुने जाएंगे। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता आज मोहन सिंह बिष्ट के नाम का प्रस्ताव रखेंगी, वोटिंग में बहुमत के बाद उन्हें डिप्टी स्पीकर चुन लिया जाएगा।

आप के 21 विधायक सस्पेंड

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सदन की कार्यवाही के दूसरे दिन विधानसभा स्पीकर ने सदन में हंगामा करने वाले आप विधायकों को बर्खास्त कर दिया था। इस कारण से आज भी आप के 21 विधायक सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेंगे। वह अगले 2 दिनों तक भी सदन से बर्खास्त रहेंगे। बीजेपी ने सिर्फ एक आप विधायक को अंदर रखा है, जो ओखला सीट से विधायक अमानतुल्लाह खान है।

3 मार्च तक बढ़ाया गया सत्र

बता दें कि पहले दिल्ली विधानसभा के इस विशेष सत्र को सिर्फ 3 दिनों के लिए ही रखा गया था, लेकिन बाद में इसे 2 दिनों के लिए बढ़ाकर 1 मार्च तक रखा गया। इसके बाद 2 और दिन के लिए सत्र बढ़ा दिया गया है, ऐसे में अब दिल्ली विधानसभा 3 मार्च तक चलने वाला है। बीजेपी नेता अरविंदर सिंह लवली ने स्पीकर से मांग की थी कि 10 साल की पेंडिंग कैग रिपोर्ट पर चर्चा करने के लिए इतना समय कम है, इसके बाद स्पीकर ने सत्र बढ़ाने का फैसला किया था।

5379487