Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा सत्र का तीसरा दिन चल रहा है। स्पीकर वीरेंद्र गुप्ता ने आप के सभी विधायकों को सदन से बर्खास्त कर दिया है। उन्होंने विपक्ष के सिर्फ एक विधायक ओखला सीट से अमानतुल्लाह खान को अंदर रखा है। आज जब अमानतुल्लाह की बोलने की बारी आई, तो उनके बोलते ही सदन में हंगामा शुरू हो गया। अमानतुल्लाह ने कहा कि आपने हमारे सभी विधायकों को विधानसभा परिसर से ही बाहर कर दिया जो कि गलत है, आप उन्हें सदन से बाहर कर सकते थे।
हम भी सरकार में रहे हैं- अमानतुल्लाह
अमानतुल्लाह के इस बयान पर स्पीकर वीरेंद्र गुप्ता ने साफ किया कि सदन का मतलब पूरा विधानसभा परिसर से है। उन्होंने एलजी के अभिभाषण के दौरान ऐसा रवैया दिखाया, इसलिए उन्हें बाहर किया गया। इसके बाद अमानतुल्लाह ने कहा कि हम भी 10 साल सरकार में रहे हैं, हमने जब भी विपक्ष के विधायकों को सदन से बाहर किया, फिर आप लोगों के कहने पर हम उन्हें वापस बुला लेते थे। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि मैं चाहता हूं आप विपक्ष के विधायकों को अंदर आने की इजाजत दें।
आप को निकम्मी सरकार नहीं बोलो- अमानतुल्लाह
अमानतुल्लाह ने बीजेपी नेताओं द्वारा आप सरकार को निकम्मी सरकार, बेईमान सरकार कहने पर आपत्ति जताई, इस पर बीजेपी नेता आग बबूले हो गए। एक बीजेपी नेता ने कहा कि सदन में आपके मुख्यमंत्री ने भी ऐसे शब्द बोले, जिसे हम सुन नहीं सकते थे। तुम लोगों ने खूब बदतमीजी की और हम लोगों ने बर्दास्त की थी। इसके बाद अमानतुल्लाह ने सीएजी रिपोर्ट पर कहा कि दिल्ली सरकार के कैरेक्टर को बदनाम किया गया है।
'जनता को मुद्दे से नहीं भटकाइए'
अमानतुल्लाह ने कहा कि आप जनता को भटकाने का काम नहीं करें, आपने जनता से जो वादे किए हैं, उसे पूरा कीजिए। अगर आप बोल रहे हैं कि शराब घोटाले की नई नीति से नुकसान हुआ है, फिर आज तक एक भी रुपये मिले क्यों नहीं। सभी जांच एजेंसी आपके पास थी, लेकिन फिर भी आप घोटाले क्यों साबित नहीं कर सके। हमने इसी नीति को पंजाब में शुरू की और वहां की सरकार को फायदा हुआ है।
ये भी पढ़ेें:- Delhi Assembly Session: 'झाड़ू वाला ही दारू वाला', कपिल मिश्रा सदन में केजरीवाल पर जमकर बरसे