दिल्ली के विधायकों को मिलेगा 'सर्वश्रेष्ठ विधायक ऑफ द ईयर' अवॉर्ड: विजेंद्र गुप्ता ने की घोषणा, इस आधार पर होगा चयन

Vijender Gupta announced for best mla of the year
X
विजेंद्र गुप्ता ने 'सर्वश्रेष्ठ विधायक ऑफ द ईयर' अवॉर्ड देने की घोषणा की।
Delhi Best MLA Award: दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने विधायकों के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ विधायक ऑफ द ईयर’ पुरस्कार की घोषणा की है। यह पुरस्कार हर साल उन विधायकों को दिया जाएगा जिनका सदन में बेहतर प्रर्दशन होगा।

Delhi Best MLA Award:दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने विधायकों के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ विधायक ऑफ द ईयर’ पुरस्कार की घोषणा की है। यह पुरस्कार हर साल उन विधायकों को दिया जाएगा जिनकी सदन में उपस्थिति होगी। साथ ही, विधायकों का बहस में उत्कृष्ट योगदान औक उनके बेहतर आचरण को भी देखा जाएगा। इस पुरस्कार की घोषणा दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने नवनिर्वाचित विधायकों के लिए आयोजित ओरिएंटेशन प्रोग्राम के समापन सत्र में की है।

विजेंद्र गुप्ता ने पिछली सरकारों पर साधा निशाना

इस संबंध में विजेंद्र गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है। पोस्ट में उन्होंने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए लिखा है,' पिछली सरकार में विधानसभा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विधायकों को प्रोत्साहित नहीं किया जाता था, लेकिन अब यह परंपरा बदली जा रही है। हमने निर्णय लिया है कि हर वर्ष सदन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विधायक को 'Best MLA of The Year' के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।'

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला: मयूर विहार के तीन मंदिरों को तोड़ने का था फरमान, विरोध के बाद वापस लौटी टीम

ऐसे होगा विधायकों का चयन

स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने इस पुरस्कार का मानदंड बताते हुए कहा कि विधायकों को इस पुरस्कार के लिए संसदीय बहस में उत्कृष्ट योगदान, सदन में उपस्थिति रिकॉर्ड तथा सदन में अनुशासन और मर्यादा बनाए रखना जरूरी होगा। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार विधायकों को संसदीय आचरण के उच्चतम मानकों को बनाए रखने और सार्थक विधायी चर्चा में सक्रिय रूप से योगदान देने के लिए प्रेरित करेगा।

ओरिएंटेशन कार्यक्रम की सफलता पर जताया संतोष

विजेंद्र गुप्ता ने इस कार्यक्रम की सफलता पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि 'यह व्यापक प्रशिक्षण हमारे विधायकों को आवश्यक ज्ञान और कौशल प्रदान करता है, जिससे वे जनता की सेवा प्रभावी ढंग से कर सकें।' उन्होंने आगे कहा कि 'दिल्ली विधानसभा लोकतांत्रिक संस्थानों को मजबूत करने के लिए निरंतर क्षमता निर्माण की दिशा में कार्य कर रही है, ताकि राजधानी में सूचित और जिम्मेदार शासन सुनिश्चित किया जा सके।'

बता दें कि दिल्ली विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायकों के लिए दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यह कार्यक्रम 18 मार्च को शुरू हुआ था और 19 मार्च तक चला था। इस कार्यक्रम के समापन सत्र के दैरान विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने इस पुरस्कार की घोषणा किया था।

ये भी पढ़ें: Delhi Crime News: छावला नहर में पत्थर से बंधा मिला महिला का शव, आरोपी अरेस्ट

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story