Logo
Delhi Assembly Session Live: दिल्ली विधानसभा सत्र के पहले दिन विधायकों के शपथ ग्रहण के बाद हंगामा शुरू हो गया। आज सदन की कार्यवाही स्थगित हो चुकी है और कल सदन में कैग रिपोर्ट पेश की जाएगी।

Delhi Assembly Session Live: दिल्ली विधानसभा में आज से विशेष सत्र की शुरुआत हो चुकी है। यह सत्र 27 फरवरी तक चलने वाला है। दिल्ली के तमाम जीते हुए विधायक आज शपथ ग्रहण की है। इसके लिए दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर के लिए नामित अरविंदर सिंह लवली को शपथ दिलाया और इसके बाद उन्होंने विधायकों के शपथ दिलाया। दिल्ली विधानसभा के सपीकर विजेंद्र गुप्ता बने हैं, रेखा गुप्ता ने उनके नाम का ऐलान किया। आप ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारे, जिसके कारण वह एकतरफा जीत गए और स्पीकर बन गए हैं। आज आप के विधायकों ने सदन में खूब हंगामा किया। आज सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है। 

पूर्व सीएम आतिशी समेत आप नेताओं ने मिलकर रेखा गुप्ता के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। आतिशी ने आज फिर महिलाओं को 2500 रुपये देने की मांग की है। आतिशी ने रेखा गुप्ता से मुलाकात की और उनके सामने अपनी मांग रखी। दिल्ली की सीएम ने भरोसा दिलाया है कि 8 मार्च को महिलाओं को पैसे मिल जाएंगे। आतिशी ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि इस दिन महिलाओं को उनके हक के 2500 रुपये मिल जाए। 

सीएम रेखा गुप्ता ने ली शपथ

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा ने विधायकी की शपथ ली है। इसके अलावा बुराड़ी विधानसभा सीट से आप विधायक संजीव झा ने संसकृत भाषा में शपथ ली है। इसके अलावा आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा और रविंदर इंद्राज सिंह ने भी दिल्ली विधानसभा में विधायकी के रूप में शपथ ली है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज विधानसभा में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का भी चुनाव हो सकता है। बीजेपी ने स्पीकर के लिए विजेंद्र गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि डिप्टी स्पीकर के लिए मोहन सिंह विष्ट को उम्मीदवार बनाया है। आम आदमी पार्टी ने अपने किसी भी उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है, ऐसे में ये दोनों आसानी से चुनाव जीत जाएंगे और अपने पद पर विराजमान हो जाएंगे।

प्रोटेम स्पीकर बने लवली

दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने बीजेपी नेता अरविंदर सिंह लवली को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथल दिलाई है। अब प्रोटेम स्पीकर सभी विधायकों को शपथ दिलाने वाले हैं। अभी तक दिल्ली के मुख्यमंत्री और मंत्रियों के अलावा किसी भी विधायक ने शपथ नहीं लिया है।

यहां पढ़ें पल-पल के अपडेट्स...

mp Ad CH Govt jindal steel jindal logo
5379487