Delhi Bawana Fire: दिल्ली के वबाना इलाके में मंगलवार सुबह एक फैक्ट्री (Bawana Factory Fire) में भीषण आग लग गई। जिसके चलते दमकल विभाग की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू करने का प्रयास कर रही है। हालांकि, अभी फैक्ट्री में आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो सके है। वहीं इस आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
दरअसल, इन दिनों आग लगने के मामले बढ़ रहे हैं। जिसके चलते दमकल विभाग अलर्ट है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर रवाना कर दी जाती है और आग पर काबू पा लिया जाता है। इससे पहले दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई थी। इससे रेस्टोरेंट पूरी तरह से जलकर राख हो गया था और लाखों का नुकसान हुआ था।
सोनीपत में गेल गैस कंपनी की गैस की पाइप लाइन में आगी आग
वहीं हरियाणा के सोनीपत में गेल गैस कंपनी की पाइप लाइन में मंगलवार सुबह आग लग गई। बताया जा रहा है कि पहले अचानक तेज धमाका हुआ और उसके बाद आग लग गई। यह घटना नंदवानी नगर की बताई जा रही है। यहां एक मकान की पाइप लाइन में आग लग गई। वहीं धमाके की वजह से आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए और मामले की जानकारी गेल गैस कंपनी के कर्मचारियों को दी। सूचना मिलते ही कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पाइप को ठीक करने में लगे हुए है।
वहीं इस मामले में कंपनी के कर्मचारी रवि मलिक का कहना है कि नंदवानी नगर में सुबह पाइप लीकेज की सूचना मिली थी। कंपनी के कर्मचारी और गाड़ी मौके पर पहुंची। आग को बूझा कर पाइप को ठीक करने का काम किया जा रहा है। शुरुआती जांच में पता चला है कि किसी ने पाइप के पास में आग लगा दी थी। जिसके चलते पाइप लाइन लीकेज हो गई और इसमें आग लग गई। हालांकि, स्थिति कंट्रोल में है। जल्द ही गैस की पाइप को दुरुस्त कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Delhi NCR Air Pollution: दिल्ली में फिर जहरीली हुई हवा, 29 इलाकों में 400 के पार पहुंचा एक्यूआई