Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी आठ दिसंबर से 'परिवर्तन यात्रा' निकालने वाली थी। हालांकि, कुछ समय के लिए इस चुनावी अभियान को स्थगित कर दिया गया है। खबरों की मानें, तो ऐसा संसद के शीतकालीन सत्र के चलते किया जा रहा है। वहीं बीजेपी की ओर से अभी इसे लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी ने परिवर्तन यात्रा के लिए जो रणनीति तैयार की है। उसके हिसाब से सात सांसदों को सभी 70 विधानसभा सीटों पर लीड करना था। लेकिन, सांसद अभी शीतकालीन सत्र में बिजी है। कहा जा रहा है कि शीतकालीन सत्र के दौरान कुछ अहम बिल पेश किए जा सकते है। जिसके लिए इन सांसदों की उपस्थिति होना अनिवार्य है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस सत्र के बाद ही अपनी बीजेपी 'परिवर्तन यात्रा' शुरू करेगी।

ये भी पढ़ें-Delhi Assembly Election 2025: अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप, बोले- 11 हजार वोटर्स का नाम हटवाना चाहती है

बता दें कि दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होगा। जिसको लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हुए है। इसी बीच बीजेपी भी 'परिवर्तन यात्रा' के जरिए अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करेगी। इस यात्रा से बीजेपी वोटर्स को साधने का प्रयास करेगी और आम आदमी पार्टी की सरकार को घेरेगी। हालांकि,अभी बीजेपी की 'परिवर्तन यात्रा' को स्थगित कर दिया गया है। बीजेपी के अलावा कांग्रेस दिल्ली में 'न्याय यात्रा' निकाल रही है। वहीं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम 'पदयात्रा' निकाल रहे है। जिसमें वह लगातार बीजेपी पर हमलावर हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें-Delhi Assembly Election 2025: अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा दावा, बोले- दिल्ली में फिर से सरकार बनाएगी AAP