Logo
Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति तेज हो चुकी है। दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने नए साल पर अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने केजरीवाल को कुछ संकल्प लेने के लिए कहा है।

Delhi Elections 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति अपने चरम पर है। भाजपा नेता आम आदमी पार्टी के नेताओं पर और आप नेता भाजपा नेताओं पर एक के बाद एक आरोप लगा रहे हैं। दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर लगाए आरोपों को झूठा बता रहे हैं। इसी कड़ी में अब नए साल पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी है।

चिट्ठी में कीं ये अपील

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी। इस चिट्ठी में उन्होंने स्वस्थ रहने की कामना करते हुए नए साल की शुभकामनाएं दीं और साथ ही उन्हें कुछ संकल्प लेने की भी अपील की। इन संकल्पों में उन्होंने लिखा कि केजरीवाल को दिल्ली की महिलाओं, बुजुर्गों और आम जनता से झूठे वादे नहीं करने चाहिए। साथ ही उनसे अपने बच्चों की झूठी कसम न खाने की अपील की। वहीं अपने पत्र में उन्होंने लिखा कि केजरीवाल को शराब प्रोत्साहन के लिए दिल्लीवासियों से माफी मांगनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल ने मोहन भागवत को लिखी चिट्ठी, भाजपा को लेकर पूछे ये अहम सवाल

सार्वजनिक तौर पर मांगें माफी

राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश विरोधी ताकतों से न मिलने और चंदा न लेने की अपील की। साथ ही यमुना मैया की सफाई पर झूठे आश्वासनों और सफाई के नाम पर किए गए भ्रष्टाचार के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की अपील की। इन अपीलों के साथ ही वीरेंद्र सचदेवा ने एक नोट लिखा 'आशा करता हूं कि अरविंद केजरीवाल मेरे इन सुझावों को अपनाएंगे और जीवन में सार्थक सुधार लाने के लिए झूठ, छल और कपट से दूरी बनाएंगे।' ईश्वर आपको सुमार्ग पर चलने की शक्ति दें। 

जगन्नाथ मंदिर पहुंचे सचदेवा

बता दें कि नए साल के अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा हौज खास के जगन्नाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने इस दौरान दिल्ली की जनता के लिए उज्जवल भविष्य, अच्छे स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखा है और उनके जीवन में कुछ बदलाव करने की अपील की है।  

ये भी पढ़ें: CM आतिशी ने LG सक्सेना को लिखी चिट्ठी, दिल्ली में न तोड़ा जाए कोई भी मंदिर या धार्मिक स्थल, जानें उपराज्यपाल ने क्या कहा?

5379487