Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने सोमवार को उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस बार पार्टी के संजोयक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पटपड़गंज विधानसभा सीट की बजाय जंगपुरा विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। जिस पर बीजेपी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और सिसोदिया को पटपड़गंज का भगोड़ा घोषित कर दिया है। 

दिल्ली बीजेपी ने अपने एक्स अकाउंट पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और अरविंद केजरीवाल के सबसे करीबी सिसोदिया को पोस्टर जारी किया है। जिसमें सिसोदिया को पटपड़गंज का भगोड़ा बताया है। वहीं इसके कैप्शन में लिखा है हार के डर से जंगपुरा भागा भगोड़ा। AAP का ये डर साफ दर्शाता है कि बीजेपी आ रही है। 

 

दरअसल, मनीष सिसोदिया की सीट पर शिक्षाविद् और यूपीएससी टीचर अवध ओझा को टिकट दिया गया है। जबकि, सिसोदिया इस सीट से तीन बार विधायक रह चुके हैं। जिसके बाद बीजेपी आक्रामक अंदाज में नजर आ रही है। वहीं बीजेपी के इस पोस्टर पर अभी तक सिसोदिया की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। 

बता दें कि दिल्ली में अगले साल फरवरी में 70 विधानसभा चुनाव होना है। आम आदमी पार्टी अभी तक 31 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। पहली लिस्ट में 11 उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी। जबकि, दूसरी लिस्ट में 20 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए है। वहीं बीजेपी और कांग्रेस की ओर से अभी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की गई है।

इस बार विधानसभा चुनावों में बीजेपी और आम आदमी पार्टी में कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। जहां केजरीवाल फिर से दिल्ली की सत्ता में आने का दावा कर रहे हैं। वहीं बीजेपी आम आदमी पार्टी को हराने के लिए पूरी तैयारी के साथ लगी हुई है। 

ये भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया की सीट पर अवध ओझा लड़ेंगे चुनाव