Delhi Bomb Threat: दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्कूल को खाली कराकर कई घंटों तक जांच की। हालांकि, पुलिस टीम को कुछ नहीं मिला है। ऐसे में बम की धमकी फेक निकली है। 

ये भी पढ़ें-ED का बड़ा एक्शन: राज कुंद्रा के घर समेत 15 ठिकानों पर छापा, अश्लील फिल्म बनाने के मामले में हुई कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक, यह मामला रोहिणी सेक्टर 13 के वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल का है। यहां शुक्रवार को स्कूल प्रबंधन को एक ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली थी। जिसके बाद 10 बजकर 57 मिनट पर मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्कूल में कई घंटों तक जांच की। हालांकि, जांच के बाद कुछ नहीं निकला।

 खबरों की मानें, तो अग्निनशमन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि स्कूल परिसर में तलाशी ली गई है। स्कूल से कोई भी बम बरामद नहीं किया गया है। मेल के जरिए फेक सूचना दी गई थी। वहीं पुलिस का कहना है कि मेल भेजने वाले की जांच की जा रही है, जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। 

बता दें कि इससे पहले गुरुवार को दिल्ली के  प्रशांत विहार में धमाका हुआ था। इस धमाके में एक ऑटो चालक घायल हो गया था। जांच टीम को मौके से सफेद पाउडर जैसी चीज मिली थी। पुलिस ने इस मामले में भी मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

ये भी पढ़ें-संभल जामा मस्जिद मामला- SC ने कहा- सर्वे रिपोर्ट नहीं खुलेगी; ट्रायल कोर्ट को 8 जनवरी तक एक्शन नहीं लेने का निर्देश