Logo
Delhi Crime: 'तौबा तेरा जलवा, तौबा तेरा प्यार... तेरा इमोशनल अत्याचार', शायद यह गाना सुनकर एक साइबर ठग ने ऐसा तरीका अपनाया कि लड़कियां आसानी से उसके जाल में फंस गई।

Delhi Crime News:  आज के समय में लोग अपराध करने के लिए सोशल मीडिया को अपना जरिया बनाते हैं। इसके बाद लोगों से बातचीत कर उन्हें अपना शिकार बनाते हैं। ऐसा ही एक साइबर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है, जो सोशल मीडिया और डेटिंग ऐप्स पर मॉडल बनकर लड़कियों से दोस्ती करता, फिर ब्लैकमेल कर उनके पैसे ऐंठता। पैसे न देने पर उनके पर्सनल डेटा को सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देता था। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया है कि उसने 700 से ज्यादा लड़कियों को अपना शिकार बनाया है। 

दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा ने दी थी शिकायत

बता दें कि 13 दिसंबर 2024 को साइबर वेस्ट में पुलिस स्टेशन में दिल्ली विश्वविद्यालय की एक छात्रा ने शिकायत दी थी कि जनवरी 2024 में ऑनलाइन डेटिंग ऐप 'बंबल' पर एक लड़के से मुलाकात हुई। उसने खुद को यूएस बेस्ड फ्रीलांसर मॉडल बताया, जो किसी काम के लिए भारत आया हुआ है। वे दोनों दोस्त बन गए और बाद में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चैटिंग करने लगे। इस दौरान छात्रा ने अपनी निजी तस्वीरें और वीडियो आरोपी के साथ शेयर किए। कई बार उसने मिलने के लिए भी कहा लेकिन आरोपी मिलने के लिए तैयार नहीं हुआ और कोई न कोई बहाना बनाकर टाल दिया करता था।  

ये भी पढ़ें: तेज आवाज में डीजे बजाने से रोकना पड़ोसी को पड़ा भारी, पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

पैसे देने से मना करने पर ब्लैकमेल

कुछ समय बाद आरोपी ने उस छात्रा से पैसों की मांग की, तो लड़की ने मना कर दिया। इस पर आरोपी ने धमकी देते हुए उसकी पर्सनल फोटोज और वीडियोज को सोशल मीडिया पर शेयर करने और ऑनलाइन बेचने की धमकी दी। इसके बाद छात्रा ने कुछ रुपए भुगतान किए लेकिन पैसे मांगने का सिलसिला रुक ही नहीं रहा था। ऐसे में छात्रा ने इस मामले की शिकायत साइबर थाने में दर्ज कराई।

मनोरंजन के लिए शुरू किया था खेल

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी। इसके बाद शकरपुर इलाके में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान दिल्ली निवासी 23 वर्षीय तुषार बिष्ट पुत्र गणेश सिंह बिष्ट के रूप में हुई है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने ये काम मनोरंजन के लिए शुरू किया था।

आरोपी ने कबूल किया जुर्म

कुछ समय बाद उसने लोगों से पैसे मांगना शुरू कर दिया। अगर कोई लड़की पैसे देने से सना करती थी, तो उसकी प्राइवेट फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देता था। आरोपी ने बताया कि उसने अब तक 500 से ज्यादा लड़कियां स्नैपचैट और डेटिंग ऐप पर फंसाईं और 200 से ज्यादा लड़कियों को वॉट्सएप के जरिए शिकार बनाया। उसने लड़कियों को ब्लैकमेल कर उनसे पैसे ऐंठने की भी बात स्वीकार कर ली है।  

ये भी पढ़ें: दिल्ली के कैब चालक ने पत्नी की हत्या कर बेड में छिपाया शव, बदबू आने पर हुआ खुलासा

5379487