Delhi Budget 2025 Live: दिल्ली में बीजेपी सरकार 27 साल के बाद मंगलवार को अपना पहला पहला बजट पेश किया। वित्त वर्ष 2025-26 के लिए दिल्ली का बजट 1 लाख करोड़ रुपए रखा गया है। वहीं, इस बजट का थीम सीएम रेखा की सरकार ने विकसित दिल्ली रखा है। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि यह बजट आम जनता का बजट है। इस बजट में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के साथ-साथ बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, प्रदूषण नियंत्रण और जल निकासी समेत कई बड़े ऐलान किए। बता दें कि पहली बार दिल्ली का बजट एक लाख करोड़ रुपए तक पहुंचा है। इस बजट में पिछले साल के बजट से करीब 31.5 फीसदी इजाफा किया गया है।
'दिल्ली के बजट में 17 फीसदी की बढ़ोतरी'
सदन में दिल्ली का बजट पेश करने के बाद सीएम रेखा गुप्ता ने प्रेस कांफ्रेंस किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में 2024-2025 में 16,396 करोड़ खर्च हुआ। जबकि इस बार बजट में शिक्षा के लिए 19,291 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है। सीएम ने कहा कि बीजेपी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र के लिए बजट में 17 प्रतिशत का इजाफा किया है। वहीं, ट्रांसपोर्ट सेक्टर में भी 73 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा हाउसिंग और अर्बन डेवलपमेंट के बजट में 9 फीसदी का इजाफा किया है।
आतिशी ने बजट को हवा-हवाई बताया
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली में बीजेपी सरकार का पहला पहला बजट पेश किया। इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष आतिशी का बयान सामने आया है। उन्होंने बीजेपी की दिल्ली सरकार के बजट हवा हवाई बताया है। उनका कहना है कि इस बजट का कोई आधार नहीं है क्योंकि इसका इकोनॉमिक सर्वे नहीं किया गया है। आतिशी ने कहा कि अगर एक लाख करोड़ रुपए का रेवेन्यू आ रहा है, तो इसका इकोनॉमिक सर्वे सदन में पेश किया जाता। उन्होंने कहा कि इकोनॉमिक सर्वे से बीजेपी के 1 लाख करोड़ रुपए के बजट की हवा निकल जाती। नीचे लिंक पर क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर...
ये भी पढ़ें: रेखा गुप्ता ने पेश किया 'हवा हवाई' बजट... आतिशी ने ऐसा क्यों कहा?
पर्यावरण और वन विभाग के लिए 506 करोड़
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार क्लाइमेट चेंज एयर क्वालिटी पर ध्यान देगी। ऐसे में बीजेपी सरकार ने पर्यावरण और वन विभाग के लिए 506 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली पार्क समिति गार्डन योजना बनाई जाएगी, जिसमें 20 करोड़ रुपए का फंड आवंटित किया गया है।
बिजली के लिए 3847 करोड़ का बजट
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में बिजली के ऊपर 3847 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके साथ ही सोलर एनर्जी को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार से साझेदारी करके सब्सिडी बढ़ाई जाएगी।
सिंचाई और बाढ़ प्रबंधन के लिए 603 करोड़ रुपए
दिल्ली सरकार ने सिंचाई और बाढ़ प्रबंधन के लिए 603 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। सीएम ने कहा कि दिल्ली में खराब ड्रेनेज सिस्टम एक गंभीर समस्या है, जिसे बीजेपी सरकार दूर करेगी। उन्होंने कहा कि जो ड्रेन बहुत समय से साफ नहीं किए गए हैं, उनकी सफाई और नालों के निर्माण के लिए 150 करोड़ रुपए का फंड रखा गया है।
पांच हजार बसों को ई-बस बेड़े में करेंगे शामिल
सीएम ने कहा कि दिल्ली में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ई-बस का बेड़ा है, जिसमें 2152 इलेक्ट्रिक बसें हैं। उन्होंने कहा कि इस बेड़े में 5 हजार इलेक्ट्रिक बसों को शामिल किया जाएगा। इससे जुड़ी पूरी खबर नीचे लिंक पर क्लिक करके पढ़ें...
ये भी पढ़ें: बजट 2025-26: दिल्ली में चलेंगी 5000 नई इलेक्ट्रॉनिक बसें, मेट्रो के लिए इतने करोड़ रुपये का ऐलान
विधायक निधि के लिए 350 करोड़ रुपए का प्रावधान
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि स्थानीय विकास के बजट में 350 करोड़ रुपए की विधायक निधि का प्रावधान किया है। इसका इस्तेमाल करके विधायक अपने क्षेत्र में सड़क, गलियों और पार्क के रखरखाव समेत अन्य विकास के लिए करेंगे।
सामाजिक पेंशन योजना के लिए भी प्रावधान
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट के लिए 10047 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के वरिष्ठ नागरिकों, विधवा महिलाओं और दिव्यांगों को 2500 की जगह 3000 रुपए पेंशन दिए जाएंगे। इस योजना के लिए 3,227 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
नरेला में बनेगा एजुकेशन हब
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि नरेला में एजुकेशन हब बनाया जाएगा। इसके लिए 500 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। उन्होंने बताया कि डीडीए ने इसके लिए 160 एकड़ की जमीन भी आवंटित की हुई है।
सीएम ने शिक्षा से जुड़े ऐलान किए
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के 100 सरकारी स्कूलों में खोले जाएंगे। इनमें एपीजे अब्दुल कलाम के नाम से प्रयोगशालाएं बनाकर एआई की मदद से बच्चों को अलग-अलग भाषाएं सिखाई जाएंगी। इसके लिए 21 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है।
इसके अलावा 175 नई कंप्यूटर लैब बनाने और स्मार्ट क्लासेस बनाने के लिए 100 करोड़ का बजट रखा गया है। साथ ही 10वी से 11वी में जाने वाले 1200 बच्चों को निशुल्क लैपटॉप योजना के तहत लैपटॉप दिए जाएंगे। इसके लिए 7.50 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
स्वास्थ्य पर खर्च होंगे 6874 करोड़
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाओं पर 6874 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन अस्पतालों के लिए 1 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। वहीं, आरोग्य आयुष मंदिर के लिए 320 करोड़ रुपए का बजट तय किया गया है। सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा पर ज्यादा ध्यान दिए जाने की जरूरत है।
यहां पढ़ें पूरी खबर: Delhi Budget: स्वास्थ्य पर खर्च होंगे 6874 करोड़ रुपए, ये सुविधाएं मिलेंगी
यमुना की सफाई के लिए 500 करोड़
दिल्ली सरकार ने यमुना की सफाई को लेकर बजट में प्रावधान किया गया है। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि यमुना की सफाई बीजेपी सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए 500 करोड़ रुपए की लागत से सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट तैयार किया जाएगा। नीचे लिंक पर क्लिक करके पूरी खबर पढ़ें...
यहां पढ़ें पूरी खबर: Delhi Budget 2025: यमुना की सफाई पर खर्च होंगे 500 करोड़, नहीं गिरेंगे गंदे नाले
पानी के लिए 9 हजार करोड़ रुपए
सीएम रेखा गुप्ता ने बजट भाषण में ऐलान किया कि दिल्ली में पानी की व्यवस्था के लिए 9 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि टैंकर माफियाओं को खत्म करने के लिए टैंकरों में जीपीएस सिस्टम लगाए जाएंगे। इसकी निगरानी आरडब्ल्यूए की ओर से की जाएगी। इसके अलावा सीएम ने कहा कि दिल्ली में ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन किया जाएगा, जो हर 2 साल में एक बार आयोजित होगा।
दिल्ली में खुलेंगी अटल कैंटीन
सीएम रेखा ने ऐलान किया कि दिल्ली में अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर 100 जगहों पर अटल कैंटीन खोली जाएंगी। इसके लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है।
झुग्गी वालों के लिए सीएम का बड़ा ऐलान
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि आज भी दिल्ली में काफी लोग झुग्गियों में रहते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की झुग्गी झोपड़ी और जेजे कॉलोनियों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 696 करोड़ रुपए का प्रावधान करने जा रहे हैं। सीएम ने कहा कि पहले बजट में प्रावधान तो किया जाता था, लेकिन पैसा खर्च नहीं किया जाता था।
महिलाओं के लिए खास ऐलान
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने बजट पेश करते हुए बताया कि गरीब महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए देने के लिए बजट में 5100 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं के लिए 210 करोड़ रुपए रखे गए हैं। वहीं, दिल्ली में आयुष्मान योजना के लिए 2144 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है।
सीएम ने कहा कि दिल्ली में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना लागू होगी, जिसके तहत गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को डीबीटी मोड के जरिए आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस दौरान सीएम ने कहा कि पिछली सरकार ने योजनाओं से ज्यादा खर्च विज्ञापन के ऊपर किया था।
यहां पर पढ़ें पूरी खबर...सीएम रेखा गुप्ता ने 5100 करोड़ से अधिक की राशि आवंटित की, बोलीं- हर वादा पूरा करेंगे
दिल्ली का बजट 1 लाख करोड़ से ज्यादा
सीएम रेखा गुप्ता सदन में बजट पेश कर रही हैं। उन्होंने ऐलान किया कि साल 2025-26 के लिए दिल्ली के बजट 1 लाख करोड़ रुपए का होगा। सीएम ने कहा कि दिल्ली की पिछली सरकार न ही बजट पेश कर सकी और न ही करना चाहते थे। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि 'आप' की पिछली सरकार ने दिल्ली के लोगों को धोखा दिया। बता दें कि यह बजट पिछले साल की बजट से 31.5 प्रतिशत ज्यादा है।
बजट पेश होने से पहले आतिशी का बयान
दिल्ली का बजट पेश होने से पहले विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि बीजेपी सरकार बजट से पहले आर्थिक सर्वे पूरा नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि बिना आर्थिक सर्वे किए दिल्ली का बजट कैसे तैयार किया गया, जबकि आर्थिक सर्वे बजट का आधार होता है।
सीएम रेखा गुप्ता ने हनुमान मंदिर में किए दर्शन
दिल्ली का बजट पेश करने से पहले सीएम रेखा गुप्ता कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंची। सीएम ने पूरी कैबिनेट के साथ हनुमान जी के दर्शन किए। इसके बाद कैबिनेट की बैठक के लिए सीएम रेखा गुप्ता दिल्ली सचिवालय पहुंच गई हैं। यहां पर मंत्रियों के साथ बजट पेश करने से पहले चर्चा की जाएगी।
#WATCH | Delhi CM Rekha Gupta reaches the Hanuman Temple at Connaught Place to offer prayers ahead of the presentation of the first Budget of this government today pic.twitter.com/DYoQATgGyt
— ANI (@ANI) March 25, 2025
महिलाओं के लिए खास होगा बजट
दिल्ली सरकार ने बजट तैयार करने के लिए प्रदेश के सभी वर्गों से 10 हजार से ज्यादा सुझाव मिले हैं। वहीं, बीजेपी नेताओं के मुताबिक, बजट में चुनाव के संकल्प पत्र की झलक भी देखने को मिलेगी। दिल्ली की बीजेपी सरकार ने पहले ही ऐलान किया था कि जनता के लिए चल रही योजनाओं को जारी रखा जाएगा। इसके अलावा बजट में पानी की किल्लत और मानसून में जलभराव से निपटने के लिए समाधान भी देखने को मिल सकते हैं। वहीं, महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए देने की योजना को लागू करने के लिए बजट में अलग से पैसा आवंटित किया जा सकता है।
कैसा था पिछला बजट?
वित्त वर्ष 2025-26 के लिए दिल्ली का बजट 80 हजार करोड़ रुपए से अधिक हो सकता है। वहीं, पिछले साल की बात करें, तो आम आदमी पार्टी की सरकार ने 76 हजार करोड़ रुपए का बजट पेश किया था। हालांकि बाद में उस संशोधित करके 77 हजार करोड़ रुपए कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें: Delhi Budget 2025: विधानसभा में गूंजा मीट बैन का मुद्दा, विधायक बोले- नवरात्रों में बंद हों दुकानें