Logo
Delhi Budget Session: दिल्ली बजट सत्र के दौरान पक्ष और विपक्ष के बीच हंगामा देखने को मिला। भाजपा के मंत्रियों ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला। साथ ही प्रवेश वर्मा ने अतिक्रमण और अवैध मीट की दुकानों के लिए अधिकारियों को आदेश देने की बात कही। 

Delhi Budget Session: दिल्ली विधानसभा का सत्र 26 मार्च तक चलने वाला था, जिसकी तारीख आगे बढ़ाकर इसे 2 अप्रैल तक कर दिया गया है। इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के विधायकों ने जमकर हंगामा किया। उनका कहना था कि आप बिना सहमति के सत्र को आगे कैसे बढ़ा सकते हैं। इस पर विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने नियम बताते हुए कहा कि सदन के अध्यक्ष की सहमति से ऐसा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आपके कार्यकाल में तो पांच सालों में केवल 4 बार सत्र बुलाया गया था। हमने तो एक महीने में ही दो सत्र बुला लिए। 

मनजिंदर सिरसा और आशीष सूद ने पूर्व सरकार को घेरा

वहीं इस मुद्दे पर मनजिंदर सिंह सिरसा और आशीष सूद ने कहा कि दस साल तक अगर आपने कानून का पालन नहीं किया, तो वो परंपरा नहीं बन गई। आप इस तरह से अध्यक्ष पर आरोप नहीं लगा सकते। वहीं प्रश्नकाल के दौरान पटपड़गंज से विधायक रविंद्र नेगी ने मीट की दुकानों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी की सड़कों पर खुले में मीट की दुकानें चल रही हैं। इससे लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती है। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली की सड़कों पर कबूतरों को दाना डालने वालों के कट रहे चालान, एमसीडी अधिकारियों ने बताई ये वजह

अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करेगी सरकार

इस पर पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि अगर वहां पर अतिक्रमण है तो बताएं, सरकार इसके खिलाफ कार्रवाई करेगी। साथ ही उन्होंने अन्य विधायकों से अपील करते हुए कहा कि वो अपने-अपने विधानसभा में अतिक्रमण की लिस्ट बनाकर हमें दें। अतिक्रमण हटाने के अभियान के दौरान इन पर कार्रवाई की जाएगी। 

अधिकारियों को दिए गए निर्देश

इस दौरान विधायक करनैल सिंह ने दिल्ली में मंदिरों के पास से मीट की दुकानें हटाने को लेकर सवाल किया। इस पर प्रवेश वर्मा ने कहा कि इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं।  कोई भी मांस-मछली वाला अगर गैरकानूनी रूप से बैठा है, तो उसे हटाया जाएगा। 

ये भी पढ़ें: Delhi High Court: मंत्री प्रवेश वर्मा को हाईकोर्ट का नोटिस, विधानसभा चुनाव से जुड़ा है मामला

5379487