Logo
दिल्ली विधानसभा नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने सदन में आर्थिक सर्वेक्षण पेश न होने पर भाजपा को घेरा है। उन्होंने बताया है कि बीजेपी ने किस डर की वजह से आर्थिक सर्वेक्षण पेश नहीं किया है।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की ओर से एक लाख करोड़ रुपये के बजट पेश करने के बाद से आम आदमी पार्टी सत्ताधारी दल पर लगातार हमला बोल रही है। इसी कड़ी में दिल्ली विधानसभा नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने फिर से दिल्ली की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली भाजपा जहां एक ओर संसदीय परंपरा तोड़ रही है, वहीं गलत आंकड़े भी पेश कर रही है।

आप नेता आतिशी ने कहा कि दिल्ली की भाजपा सरकार ने एक लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया, लेकिन एक लाख करोड़ रुपये की आय नहीं है और न ही हो सकती है। उन्होंने कहा कि बजट पेश करने से पहले सदन में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाता है, लेकिन नहीं किया गया। हमें तभी लगा कि बीजेपी क्या छिपाना चाहती है। उन्होंने कहा कि जब 68700 करोड़ रुपये का आंकड़ा सामने आया तो समझ में आ गया कि आर्थिक सर्वेक्षण क्यों नहीं किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी अगर आर्थिक सर्वेक्षण पेश करते तो वो राजस्व का निराधार आंकड़ा पेश नहीं कर पाते।

5379487