Delhi CAG Report: कैग रिपोर्ट में आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ा रखी है। बीजेपी ने चुनाव से पहले ही ऐलान कर दिया था कि हमारी सरकार आने के साथ ही कैग रिपोर्ट पेश करेगी और आप के सारे कारनामे का खुलासा करेगी। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने सदन की कार्यवाही के दूसरे ही दिन कैग रिपोर्ट सदन में पेश कर दी। पहले तो नई शराब नीति पर कैग रिपोर्ट में हुए खुलासे पर चर्चा हुई और फिर स्वास्थ्य विभाग से संबंधित कैग रिपोर्ट पर चर्चा हुई। आज सदन की कार्यवाही का आखिरी दिन था। अब स्वास्थ्य विभाग पर पेश कैग रिपोर्ट को लेकर खबर आ रही है कि इसे भी जांच के लिए PAC के पास भेजा गया है।
शराब नीति की रिपोर्ट भी PAC को भेजी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इससे साफ है कि केजरीवाल के साथ-साथ पूरी आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ने वाली है। इससे पहले शराब नीति पर जारी कैग रिपोर्ट की जांच के लिए उसे पीएसी के पास भेजा गया था और 3 महीने के अंदर जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। विजेंद्र गुप्ता ने अब स्वास्थ्य विभाग संबंधित कैग रिपोर्ट को भी जांच के लिए पीएसी के पास भेज दिया है। ऐसे में जांच की रिपोर्ट सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता इसके हत्थे चढ़ सकते हैं।
रिपोर्ट में क्या खुलासा हुआ?
बताते चलें कि इस रिपोर्ट में सबसे बड़ा खुलासा कोरोना काल को लेकर किया गया है। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार की ओर से दिल्ली सरकार को कोरोना काल में खर्च करने के लिए 785 करोड़ रुपये दिए गए थे, लेकिन तत्कालीन सरकार ने सिर्फ 200 करोड़ रुपये खर्च किए। इसको लेकर बीजेपी हमलावर हो रही है। दिल्ली में कोरोना ब्लास्ट हुआ था, लोग ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिलने के कारण मर रहे थे। राजधानी में हजारों लोगों की मौत हुई थी, लेकिन फिर भी आप ने व्यवस्था को दुरुस्त करने की बजाय पैसे गवन कर गए।
ये भी पढ़ें:- 'जिंदगीभर जेल में सड़ता रहेगा केजरीवाल, कभी नहीं मिलेगी जमानत', बीजेपी नेता ने सदन में भरी हुंकार