Logo
Delhi CATS Ambulance: दिल्ली में कैट्स एंबुलेंस की संख्या 155 से बढ़कर 261 हो चुकी है, लेकिन रिस्पांस टाइम कम होने की जगह 4.4 मिनट बढ़ गया है। ऐसे में इसकी जांच की मांग की जा रही है।

Delhi CATS Ambulance: सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति के लिए एक-एक सेकेंड कीमती होता है। अगर उनका समय पर इलाज हो जाए तो उसकी जान बचाई जा सकती है। दिल्ली की सड़क पर कोई घायल हो या किसी को आपातकालीन सुविधाओं की जरूरत हो तो उसके लिए दिल्ली सरकार ने सेंट्रलाइज्ड एंबुलेंस एंड ट्रॉमा सर्विसेज (CATS) की शुरुआत की थी। इस सुविधा के तहत पहले एंबुलेंस घटनास्थट पर 13 मिनट में पहुंचती थी, अब वो 17.4 मिनट में पहुंच रही है। इससे घायल व्यक्ति को इलाज में देरी हो रही है, जो कि एक चिंता का विषय है। 

एंबुलेंस की संख्या में इजाफा

दरअसल सोमवार यानी 24 मार्च को दिल्ली विधानसभा बजट सत्र के दौरान विधायक सोम दत्त द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में बताया गया कि 2014 में कैट्स एंबुलेंस की संख्या 155 थी और इसका रिस्पांस टाइम (कॉल मिलने के बाद लोकेशन तक पहुंचने में लगा समय) 13 मिनट था। दूसरे सवाल के जवाब में बताया गया है कि 19 फरवरी 2025 तक एंबुलेंस की संख्या बढ़कर 261 तक पहुंच गई और अब रिस्पांस टाइम 17.4 मिनट बताया गया है। इससे साफ जाहिर होता है कि कैट्स एंबुलेंस की संख्या पहले की तुलना में 106 बढ़ी है, लेकिन रिस्पांस टाइम भी 4.4 मिनट बढ़ गया है। हालांकि कैट्स एंबुलेंस की संख्या बढ़ने पर रिस्पांस टाइम कम होना चाहिए न कि बढ़ना चाहिए।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में पत्नी पर टिप्पणी करना पड़ा भारी: गुस्साए पति ने एक युवक की ले ली जान, एक घायल

रिस्पांस टाइम बढ़ने का कारण 

सूत्रों का कहना है कि रिस्पांस टाइम में इजाफे की वजह ट्रैफिक है। इसके अलावा लोकेशन पॉइंट की कमी है। सूत्रों ने बताया कि सर्विस को बेहतर करना है तो लोकेशन पॉइंट यानी जहां पर एंबुलेंस खड़ी की जाती है और कॉल आने पर भेजी जाती है, उसकी संख्या बढ़ाई जानी चाहिए।

94 डिस्पेंसरी को तोड़कर बनाया जाएगा पॉली क्लिनिक

दिल्ली में पुरानी डिस्पेंसरियों को तोड़कर उनकी जगह नई बिल्डिंग बनाए जाने की योजना है। दिल्ली सरकार 94 पुरानी डिस्पेंसरियों को तोड़कर पॉली क्लिनिक बनाएगी। इसके लिए 168.58 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई थी, जिस पर पीडब्ल्यूडी ने 221.90 करोड़ के संशोधित बजट की मांग रखी है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जवाब विधानसभा सत्र में दिया है। उधर, भाजपा विधायक अरविंदर सिंह लवली ने कैट्स एंबुलेंस रिस्पांस टाइमिंग को लेकर जांच की मांग की है। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली में झुग्गीवालों के लिए 696 का बजट, 100 जगहों पर खोली जाएगी अटल कैंटीन

jindal steel jindal logo
5379487