दो मर्डर से दहली दिल्ली: डाबरी में चाकू से ताबड़तोड़ हमला, बवाना में गोली मारकर युवक को उतारा मौत के घाट

Murder in Delhis Bawana and Dwarka Dabri Area
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Delhi Crime News: दिल्ली के द्वारका-डाबरी मोड़ पर नाबालिग लड़के की चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया। वहीं बवाना इलाके में एक शराब की दुकान पर काम करने वाले युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

Delhi Crime News: दिल्ली के डाबरी इलाके में एक 16 साल के नाबालिग की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। दरअसल, दिल्ली पुलिस को द्वारका-डाबरी इलाके में एक लड़के के घायल अवस्था में सड़क पर पड़े होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं दिल्ली के बवाना इलाके में शराब की दुकान पर काम करने वाले एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

द्वारका-डाबरी मोड़ पर नाबालिग की हत्या

दिल्ली पुलिस को द्वारका-डाबरी इलाके में एक लड़के के घायल पड़े होने की खबर मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लड़के को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान डाबरी निवासी 16 वर्षीय विवेक के रूप में हुई है। विवेक के शरीर पर चाकू के कई घाव पाए गए हैं। दिल्ली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच से अनुमान लगाया जा रहा है कि ये हत्या किसी आपसी झगड़े या रंजिश के कारण की गई है।

ये भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड की हत्या के मामले में 24 साल की लड़की को फांसी की सजा, कोर्ट ने कहा- यह रेयरेस्ट ऑफ द रेयर केस

पुलिस इस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। इस हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्होंने कुछ संदिग्ध देखा हो, तो पुलिस को जरूर बताएं। इससे अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर सजा दिलाई जा सकेगी।

शराब की दुकान पर काम करने वाले युवक की हत्या

वहीं दिल्ली के बवाना इलाके में भी एक हत्या का मामला सामने आ रहा है। दिल्ली के बवाना इलाके में शराब की दुकान पर काम करने वाले एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और साथ ही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी इस मामले में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने अरेस्ट किया तस्कर: हाशिम बाबा गैंग को हथियार करता था सप्लाई, ऐसे आरोपी तक पहुंची क्राइम ब्रांच

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story