दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी सरकार वोटर्स को रिझाने में लगी हुई है। इसी बीच दिल्ली सरकार ने DTC के कॉन्ट्रैक्चुअल ड्राइवरों और कंडक्टरों को लेकर भी बड़े ऐलान किए है। जिसमें कहा गया है कि अब उन्हें दैनिक वेतन के बजाय हर महीने सैलरी दी जाएगी और इसमें महंगाई भत्ता यानी की डीए और ग्रेड पे भी दिया जाएगा। 

दरअसल, सीएम आतिशी ने सोमवार को प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि डीटीसी दिल्ली की लाइफलाइन है। पिछले दिनों डीटीसी के कॉन्ट्रैक्चुअल कर्मचारियों(ड्राइवरों और कंडक्टरों) ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल की थी। जिसमें से अधिकतर मांगों को दिल्ली सरकार ने मान लिया है। उन्होंने कहा कि ड्राइवरों और कंडक्टरों की सबसे बड़ी समस्या ये थी कि उनकी पोस्टिंग दूर के डिपो में की जाती है। जिसकी वजह से उन्हें अपने घर से डिपो पर आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में दिल्ली सरकार की ओर से ऐसी ऑनलाइन व्यवस्था की जा रही है, ताकि, डीटीसी के कॉन्ट्रैक्चुअल को उनके घर के पास के डिपो पर ही पोस्टिंग मिले।

ये भी पढ़ें- Delhi Fire: राजौरी गार्डन के एक रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौजूद

वहीं ड्राइवरों की मांग की थी कि दिल्ली में इलेक्ट्रिक बसें बढ़ाई जा रही है। अगर इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी तो उनकी नौकरी पर संकट आ जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि सरकार की ओर से ड्राइवरों को इलेक्ट्रिक बसों की ट्रेनिंग दिलाई जाएगी। जिसके बाद वह इलेक्ट्रिक बसें चला सकेंगे और उनकी नौकरी सुरक्षित रहेगी।

दिल्ली सीएम ने कहा कि अभी डीटीसी के कॉन्ट्रैक्चुअल कंडक्टरों को  843 रुपये दैनिक हिसाब से वेतन मिलता है, जो महीने में 2,1900 होता है। लेकिन, दिल्ली सरकार हर महीने उन्हें 29,250 देगी। इसके अलावा ड्राइवरों को अभी 21,918 मिल रहा है। उन्हें 32,918 रुपये महीना दिया जाएगा। इस प्रस्ताव को कैबिनेट मीटिंग में रखा जाएगा। कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद इसे दो से तीन महीने में लागू कर दिया जाएगा। इसके लिए दिल्ली सरकार पर 222 करोड़ का अतिरिक्त खर्च आएगा।

ये भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया की सीट पर अवध ओझा लड़ेंगे चुनाव