Delhi Elections 2025: दिल्ली में आम आदमी पार्टी कानून व्यवस्था को लेकर अक्सर गृहमंत्री अमित शाह पर हमलावर रहती है। बीते दिन मुख्यमंत्री आतिशी ने भी दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा। पत्र में उन्होंने दिल्ली में बसे रोहिंग्याओं का मामला उठाया और दिल्ली में रोहिंग्याओं को बसाने का आरोप लगाया। अब इस मामले को लेकर भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने सीएम आतिशी पर निशाना साधा है।

ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल का कबूलनामा: 'हम तीन बड़े वादे पूरे नहीं कर सके', जनता से तीसरा मौका मांगा तो भड़की बीजेपी

विजेंद्र गुप्ता ने की दिल्ली में एनआरसी लगाने की मांग

बांसुरी स्वराज ने सीएम के पत्र को प्रशासनिक व राजनीतिक अपरिवक्ता बताया है, तो वहीं नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली में एनआरसी लागू करने की मांग की है। विजेंद्र गुप्ता ने आप सरकार पर आरोप लगाया है कि आप सरकार रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को संरक्षण दे रही है। आम आदमी पार्टी की सरकार रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को फर्जी कागजात के आधार पर वोटर आईडी कार्ड जारी करके वोटर लिस्ट में उनका नाम डालती है।

भाजपा ने इसका विरोध किया और फर्जी वोटर्स को लिस्ट से बाहर करने की कवायद शुरू की है, तो आप ने विलाप करना शुरू कर दिया है। दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशियों की पहचान कर उन्हें देश से बाहर किया जाए और दिल्ली में एनआरसी लागू कराई जाए। 

ये भी पढ़ें: CM आतिशी ने अमित शाह को लिखा पत्र, दिल्ली वालों का हक शरणार्थियों को देने का आरोप

सीएम कर रहीं दोषारोपण की राजनीति- बांसुरी स्वराज  

वहीं लोकसभा सांसद बांसुरी स्वराज का कहना है कि दिल्ली सरकार की तरफ से अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए ध्यान भटकाने वाले आरोपों और दोषारोपण की राजनीति की जा रही है। ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि आतिशी सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए लोगों को ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर गुमराह कर रही हैं। 17 अगस्त 2022 को ही गृह मंत्रालय की तरफ से साफ कह दिया गया था कि दिल्ली में रोहिंग्याओं और बांग्लादेशियों को ईडब्ल्यूएस मकान आवंटित नहीं किया गया है।

अगर सीएम इन तथ्यों के बारे में नहीं जानती हैं, तो ये एख चिंता का विषय है। अगर वो इन तथ्यों के बारे में जानती हैं, तो गलत जानकारी फैलाना बंद करें। हकीकत तो ये है कि आम आदमी पार्टी सरकार ने रोहिंग्याओं को दिल्ली में बसने में मदद की है। उन्हें बिजली, पानी और महीने में दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी की है।  

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस का बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ अभियान, निजामुद्दीन दरगाह कमेटी ने दिया समर्थन