Delhi Final Voter List: दिल्ली की फाइनल वोटर लिस्ट को लेकर बोलीं आतिशी, भाजपा कर रही वोटों का बहुत बड़ा घोटाला

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी है। जिसको लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर बड़ा घोटाला करने का आरोप लगाया है और इस मामले में तुरंत जांच की मांग की है।;

Update:2025-01-06 15:12 IST
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने दिया इस्तीफाAtishi Resigns AAP MLA resigned from the post of CM know for how many days she remained the Chief Minister of Delhi
  • whatsapp icon

Delhi Final Voter List: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी है। जिसके बाद दिल्ली की सीएम आतिशी ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि गलत तरीके से वोटर जोड़े गए है और वोट के अधिकार का घोटाला हुआ है। इस मामले की तुरंत जांच होनी चाहिए। 

दरअसल, दिल्ली की सीएम आतिशी, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा ने प्रेस कॉन्फेंस की। इस दौरान सीएम आतिशी ने कहा कि जब देश आजाद हुआ था तो स्वतंत्रता सेनानियों ने एक सपना देखा था कि भारत में रहने वाले हर नागरिक को अपना प्रतिनिधि चुनने का अधिकार होगा। बाबा साहब अंबेडर ने जब इस देश का संविधान लिखा तो उन्होंने हर भारत वासी के लिए एक सपना देखा था कि हम जिसको वोट डालेंगे। उस वोट के अधिकार के आधार पर प्रतिनिधि चुने जाएंगे और सरकारें चुनी जाएंगी। वोट का अधिकार हमारे देश के लोकतंत्र का... हमारे देश के संविधान का मौलिक अधिकार है। लेकिन, आज भारतीय जनता पार्टी वोट के अधिकार पर घोटाला कर रही है और इस देश के संविधान और लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रही है।

आतिशी ने आगे कहा कि नई दिल्ली विधानसभा में एक बहुत बड़ा वोटर घोटाला हुआ है  दिल्ली में 29 नवंबर को समरी रिवीजन के बाद अचानक से 10,500 वोटर का एप्लीकेशन दिया गया। यह लोग अचानक कहां से आ गए। इससे साफ है कि गलत तरीके से वोटर जोड़ने की साजिश हो रही है। इस मामले को लेकर इलेक्शन कमीशन चीफ से मिलने का समय मांगा गया है। 

ये भी पढ़ें- हरियाणा के पूर्व सीएम के साथ हुआ खेला: भूपेंद्र हुड्डा का सोशल मीडिया अकाउंट हैक, हैकर ने नाम बदलकर ये रखा

बता दें कि चुनाव आयोग ने सोमवार को फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार एक करोड़ 55 लाख से ज्यादा वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। दिल्ली में कुल 1,55,24,858 मतदाता है। जिसमें 83 लाख पुरुष और 71 लाख महिला वोटर्स शामिल हैं। इस लिस्ट के जारी होने के बाद जल्द ही दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। 

ये भी पढ़ें- Ramesh Bidhuri: दिल्ली की राजनीति के कच्चे खिलाड़ी नहीं है रमेश बिधुड़ी, AAP के राघव चड्ढा को भी हरा चुके हैं, जानें राजनीतिक करियर

Similar News