Logo
दिल्ली में अगले मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। इस पर गोपाल राय ने कहा कि लोग अब पूछ रहे हैं कि किसको शपथ दिलाओगे, बता दो। बीजेपी खुद भी नहीं जानती कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, लेकिन शपथ ग्रहण की तैयारियां पूरी कर रही है।

Delhi CM latest news: दिल्ली में अगले मुख्यमंत्री की घोषणा से पहले ही बीजेपी द्वारा शपथ ग्रहण समारोह के निमंत्रण पत्र बांटे जाने पर आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और विधायक गोपाल राय ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार हो रहा है जब मुख्यमंत्री का चयन नहीं हुआ और पहले ही शपथ ग्रहण समारोह के कार्ड बंटवा दिए गए हैं। उन्होंने इसे बीजेपी की परंपराओं और नियमों के खिलाफ बताया। गोपाल राय ने कहा कि लोग अब पूछ रहे हैं कि किसको शपथ दिलाओगे, बता दो। बीजेपी खुद भी नहीं जानती कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, लेकिन शपथ ग्रहण की तैयारियां पूरी कर रही है।

आज शाम 7 बजे, नए मुख्यमंत्री का ऐलान संभव

दिल्ली में अगले मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। इस बीच बीजेपी विधायक दल की अहम बैठक आज शाम 7 बजे होने वाली है, जिसमें पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा होने की संभावना है। बीजेपी ने इस बैठक के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और हरियाणा बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, बैठक में विधायकों की सहमति के बाद मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगेगी। नई सरकार के गठन के तहत शपथ ग्रहण समारोह कल यानी 20 फरवरी को रामलीला मैदान में आयोजित किया जाएगा, लेकिन इससे पहले ही समारोह के निमंत्रण पत्र बांटे जाने पर विपक्षी दलों ने सवाल उठाए हैं।  

AAP की समीक्षा बैठक में 10 दिनों में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश
 
आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय ने आज दिल्ली की सभी विधानसभाओं के जिला अध्यक्ष, जिला सचिव, विधानसभा अध्यक्ष और संगठन मंत्रियों के साथ बैठक की। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष जसवंत सिंह तोमर, जरनैल सिंह, राजेश गुप्ता और कुलदीप कुमार समेत पार्टी के कई बड़े नेता शामिल हुए। इस बैठक में पार्टी के संगठनात्मक कामों की समीक्षा की गई। गोपाल राय ने बताया कि अगले 10 दिनों में सभी विधानसभा अध्यक्ष अपनी समीक्षा रिपोर्ट सौंपेंगे। इस रिपोर्ट के आधार पर पार्टी के भविष्य की रणनीति तय की जाएगी।  

'शपथ ग्रहण के कार्ड तो बांटे, लेकिन CM का नाम नहीं पता'- गोपाल राय

बीजेपी द्वारा मुख्यमंत्री पद के लिए संभावित नामों पर सस्पेंस बनाए रखने पर गोपाल राय ने कहा कि यह बहुत आश्चर्यजनक है कि देश के इतने राज्यों में सरकार चला रही बीजेपी को अभी तक यह ही नहीं पता कि उनका मुख्यमंत्री कौन होगा। उन्होंने आगे कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि बीजेपी कम से कम आज अपना रहस्य खत्म करेगी और दिल्ली को जल्द नया मुख्यमंत्री मिलेगा, ताकि शहर में रुके हुए विकास कार्य दोबारा शुरू हो सकें। गोपाल राय ने चुटकी लेते हुए कहा कि हर कोई पूछ रहा है कि शपथ किसको दिलाओगे, ये तो बता दो।

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर दिल्ली के नए सीएम को लेकर सर्वे; जानें किसके फॉलोअर्स ज्यादा, सर्च और टैग में कौन आगे?

बीजेपी की रणनीति और संभावित नामों की चर्चा तेज

बीजेपी ने अभी तक आधिकारिक रूप से दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा नहीं की है, लेकिन कयासों का दौर जारी है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, कई वरिष्ठ नेताओं और विधायकों के नाम मुख्यमंत्री पद के लिए चर्चा में हैं। आज की बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी और कल रामलीला मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में नए मुख्यमंत्री को पद की शपथ दिलाई जाएगी। अब सबकी निगाहें आज शाम 7 बजे होने वाली बैठक पर टिकी हैं, जहां दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री का नाम घोषित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: New Delhi Stampede Report: भगदड़ को लेकर सामने आई RPF की रिपोर्ट, हो गया दूध का दूध और पानी का पानी

5379487