Delhi CM Oath Ceremony: दिल्ली में सीएम के शपथ ग्रहण समारोह के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 25 हजार से ज्यादा जवान तैनात
CM Oath Taking Event: दिल्ली में कल होने वाले नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। रामलीला मैदान में होने वाले इस समारोह के लिए 25 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे।;

Delhi CM Swearing-in Security Arrangements: दिल्ली में कल होने वाले नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। राजधानी के मध्य, उत्तर और नई दिल्ली इलाके में 25,000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी। यह समारोह रामलीला मैदान में आयोजित होगा, जिसमें भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और अन्य शीर्ष नेता शामिल हो सकते हैं। सुरक्षा एजेंसियां किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पूरी तरह सतर्क हैं।
रामलीला मैदान के पास तैनात होंगे 5,000 जवान
दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों की 15 से अधिक कंपनियां सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखेंगी। खासतौर पर रामलीला मैदान और उसके आसपास सुरक्षा का कड़ा घेरा बनाया जाएगा। इसमें 5,000 से अधिक पुलिस कर्मी रामलीला मैदान के पास तैनात किए जाएंगे। 2,500 से अधिक रणनीतिक बिंदुओं की पहचान कर वहां भारी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। वहीं, स्नाइपर्स और SWAT टीमों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।
सुरक्षा चुनौतियां और पुलिस की रणनीति
विशेष पुलिस आयुक्त रवींद्र यादव के अनुसार, यातायात और पार्किंग प्रबंधन सबसे बड़ी चुनौती होगी क्योंकि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने खुद कार्यक्रम स्थल का दौरा कर तैयारियों की समीक्षा की। इसमें केवल अधिकृत लोगों को ही कार्यक्रम स्थल पर जाने की अनुमति होगी। वहीं, दिल्ली पुलिस अन्य सुरक्षा एजेंसियों के संपर्क में है और हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
कमांडो, स्नाइपर्स और AI-सक्षम निगरानी प्रणाली होगी तैनात
सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता बनाने के लिए कमांडो, Quick Response Team (QRT), पीसीआर वैन, एंटी-सैबोटेज टीम और SWAT यूनिट्स को खास जगहों पर तैनात किया जाएगा। स्नाइपर्स को पास की ऊंची इमारतों पर तैनात किया जाएगा। AI-आधारित चेहरे की पहचान करने वाले CCTV कैमरों से हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। कई स्तरों पर बैरिकेडिंग की जाएगी, ताकि गणमान्य व्यक्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
यातायात प्रबंधन और विशेष निर्देश
दिल्ली पुलिस ने यातायात बाधित होने से बचने के लिए विशेष योजना तैयार की है। आम जनता से अनुरोध किया गया है कि वे शपथ ग्रहण समारोह के दौरान वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। इसके अलावा, दिल्ली मेट्रो और बस सेवाओं पर अतिरिक्त दबाव को संभालने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।
ये भी पढ़ें: चुनाव हारने के बाद AAP ने बदला X हैंडल का बैनर: 2,100 रुपये लेती महिलाओं की फोटो हटाईं, जानें अब क्या लगाया?