दिल्ली में पानी की चोरी नहीं होगी: सीएम रेखा गुप्ता ने इन टैंकरों को दिखाई हरी झंडी, AAP पर साधा निशाना
Delhi Water Supply: दिल्ली की रेखा सरकार ने 1111 पानी के जीपीएस वाले टैंकरों को हरी झंड़ी दिखाई है। सरकार का कहना है कि ऐसा करने से पानी की चोरी और धांधलेबाजी पर रोक लगाई जा सकती है।;

Delhi Water Supply: दिल्ली में पानी की किल्लत के कारण लोगों को अक्सर परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार गंदे पानी के कारण और कई बार पानी न आने के कारण लोगों को टैंकर मंगाने की जरूरत पड़ती है। हालांकि पानी के टैंकर कई बार आते ही नहीं और टैंकर माफिया पानी इधर-उधर भेज देते हैं, यानी लोगों तक टैंकर का पानी भी कई-कई दिनों तक नहीं पहुंचता। दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान टैंकर माफिया और टैंकरों से पानी पहुंचाने के मामले में धांधली का मुद्दा काफी उठा थे। वर्तमान बीजेपी सरकार ने तत्कालीन आप सरकार पर इस मुद्दे को लेकर जुबानी हमले किए। वहीं अब दिल्ली की नई नवेली भाजपा सरकार ने इस समस्या से निजात पाने के लिए जीपीएस वाले पानी के टैंकर शुरू कर दिए हैं।
टैंकर के मूवमेंट पर रखी जाएगी नजर
आज से दिल्ली में रेखा सरकार ने 1111 नए पानी के टैंकरों को हरी झंडी दिखा दी है। पानी को चोरी और धांधलेबाजी से बचाने के लिए इनमें जीपीएस लगाया गया है। जीपीएस की मदद से टैंकर के हर मूवमेंट पर नजर रखी जाएगी। दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया कि पूरे शहर में ये वॉटर टैंकर तैनात किए जाएंगे।
खासकर उन क्षेत्रों में इसका लाभ ज्यादा दिया जाएगा, जहां पानी की भारी कमी हो या पाइपलाइन से जलापूर्ति संभव न हो। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये पानी के टैंकर जीपीएस तकनीक से लैस हैं, जो वास्तविक समय में निगरानी करेगा। साथ ही इन पर नजर रखने के लिए अत्याधुनिक कमांड सेंटर स्थापित किया गया है। इसकी मदद से ये सुनिश्चित किया जाएगा कि पानी समय पर और सही जगह पर पहुंचा है कि नहीं।
ये भी पढ़ें: दिल्ली के इन इलाकों में सोमवार को नहीं आएगा पानी, Jal Board ने वजह बताकर जारी की एडवाइजरी
सीएम ने कहा- पिछली सरकार में टैंकर माफिया सक्रिय थे
बता दें कि आज दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 1111 पानी के टैंकरों को हरी झंडी दिखा दी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि 'पिछली सरकार में टैंकर माफियाओं के नाम पर पूरे सिस्टम में लीकेज और भ्रष्टाचार था। आम लोगों के लिए पानी भेजा जाता था, लेकिन कहां जाता था, किसी को पता नहीं था। दिल्ली की नई सरकार साफ पानी उपलब्ध कराने के लिए समर्पित है। आज 1111 टैंकर भेजे जा रहे हैं, ये जीपीएस युक्त हैं, ताकि इन्हें ट्रैक किया जा सके। हर टैंकर के रूट को रिकॉर्ड किया जा सकता है। टैंकर ऐप की मदद से लोकेशन पर नजर रख सकेंगे।
प्रवेश वर्मा बोले- दिल्ली के हर नागरिक को मिलेगा पर्याप्त पानी
दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली को पानी के संकट से मुक्त करने के लिए दिल्ली सरकार पूरी निष्ठा के साथ काम कर रही है। इसके लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे। हमारी कोशिश है कि दिल्ली में कोई भी नागरिक पानी से वंचित न रहे। हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि हर कॉलोनी, बस्ती और घरों में आसानी से पानी पहुंच सके।
ये भी पढ़ें: DEVI Bus Service: दिल्ली में इस तारीख से शुरू होगी देवी बस सेवा, जानिये कितना लगेगा किराया