Delhi Coaching  Centre Deaths: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर हादसे के बाद MCD एक्शन मोड में नजर आ रही है। पिछले दो दिनों में कई UPSC कोचिंग सेंटर पर कार्रवाई हुई है। इसी बीच डॉ. विकास दिव्यकीर्ति के दृष्टि (विजन) कोचिंग सेंटर को भी सील कर दिया है। जिससे गुस्साए यूपीएससी एस्पिरेंट्स ने जमकर हंगामा किया।

दरअसल, नेहरू विहार के वर्धमान मॉल में विकास दिव्यकीर्ति के दृष्टि (विजन) कोचिंग सेंटर है। अभी कोचिंग सेंटर पर ताला लगा हुआ है। सोमवार की रात यहां सैकड़ों छात्र विकास दिव्यकीर्ति के दृष्टि (विजन) कोचिंग सेंटर के सामने पहुंचे और वी वांट जस्टिस के नारे लगाए। कई घंटों तक यूपीएससी एस्पिरेंट्स का यह प्रदर्शन जारी रहा।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने यूपीएससी एस्पायरेंट्स को काफी समझाने की कोशिश की। लेकिन, इसके बाद भी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों ने अपना प्रदर्शन बंद नहीं किया। खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर हैं और यूपीएससी एस्पिरेंट्स को समझाने का प्रयास कर रही है।



10 से ज्यादा कोचिंग सेंटर हुए सील

बता दें कि दृष्टि (विजन) कोचिंग सेंटर अलावा दिल्ली नगर निगम ने कुछ और कोचिंग सेंटर्स को भी सील कर दिया। ये सभी सेंटर बेसमेंट में चलाए जा रहे हैं। इनमें आईएएस गुरुकुल, चहल अकादमी, प्लूटस अकादमी, साई ट्रेडिंग, आईएएस सेतु, टॉपर्स अकादमी, सिविल्सडेली आईएएस, करियर पावर, 99 नोट्स विद्या गुरु समेत कई कोचिंग सेंटर पर एमसीडी ने ताला जड़ दिया है।