Delhi Cocaine Seized: 'दीपेंद्र हुड्डा का करीबी है ड्रग तस्करी का आरोपी', भाजपा ने लगाए कांग्रेस पर गंभीर आरोप

Sudhanshu Trivedi
X
बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी।
Delhi Cocaine Seized: दिल्ली में 560 किलो कोकीन बरामद होने पर राजनीति शुरू हो चुकी है। इस तस्करी का मास्टरमाइंड तुषार गोयल को बताया जा रहा है, जो कांग्रेस का नेता बताया जा रहा है।

Delhi Cocaine Seized: दिल्ली में बीते दिन 560 किलो कोकीन बरामद हुआ है, जिसकी कीमत 5600 करोड़ बताई जा रही है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि राजधानी में यह अभी तक की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी है। यह खबर कल से ही सुर्खियां बटोर रही थी, लेकिन तब इस खबर ने राजनीतिक रूप तब धारण कर लिया, जब दावा किया गया कि इसके पीछे मुख्य आरोपी कांग्रेस का एक नेता है। अब इसको लेकर बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर हमला बोल दिया है।

ड्रग तस्कर का मास्टरमाइंड तुषार गोयल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि इस मामले का मास्टरमाइंड तुषार गोयल उर्फ डिक्की है, जो कि साल 2022 में कांग्रेस आईटी सेल का चेयरमैन रह चुका है। आरोपी तुषार गोयल ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर भी RTI सेल चेयरमैन दिल्ली प्रदेश कांग्रेस लिखा है। आरोपी का सोशल मीडिया प्रोफाइल डिक्की के नाम से बनाया है, पुलिस ने जब कोकीन के साथ गिरफ्तार किए 4 आरोपियों से पूछताछ की तो उसमें कई खुलासे हुए हैं। तुषार गोयल ने स्पेशल सेल की पूछताछ में खुद इस बात का खुलासा किया है कि वह आईटी सेल का चेयरमैन रह चुका है।

सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर लगाया आरोप

बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने दिल्ली में 5,600 करोड़ रुपये के ड्रग्स बरामद पर कांग्रेस को घेरा है। उन्होंने कहा कि इसका जो मुख्य आरोपी है, उसका नाम तुषार गोयल है, जो 'इंडियन यूथ कांग्रेस' के RTI सेल का चीफ है। राहुल गांधी के मोहब्बत की दुकान में अभी तक नफरत का सामान तो दिख रहा था, लेकिन अब नशे का सामान भी मिल रहा है। उन्होंने पूछा कि कांग्रेस का बरामद हुए ड्रग्स और आरोपी के साथ क्या कनेक्शन है। सुधांशु त्रिवेदी ने दावा किया है कि तुषार गोयल कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा के करीबी हैं, उन दोनों की साथ में तस्वीर भी है।

सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर दागे सवाल

सुधांशु त्रिवेदी ने तस्वीर दिखाते हुए कहा कि तुषार गोयल के फोन से दीपेंद्र हुड्डा का नंबर भी बरामद हुआ है। यह देश की जनता को जानने का अधिकार है कि कांग्रेस का इस ड्रग्स सप्लाई से क्या संबंध हैं। क्या ये 5,600 करोड़ चुनाव में इस्तेमाल हो रहा था। क्या हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनती है, तो कांग्रेस हरियाणा में इस प्रकार ड्रग्स तस्कर को अपना धंधा चलाने के लिए छूट देगी।

ये भी पढ़ें;- दिल्ली में कोकीन की अब तक की सबसे बड़ी खेप बरामद: 2 हजार करोड़ है कीमत, इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट शामिल

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story