दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर पुनर्वास कॉलोनियों (Resettlement colonies) के लोगों के लिए बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने पर पुनर्वास कॉलोनियों के लाखों निवासियों को मालिकाना हक प्रदान करेगी।
पुनर्वास कॉलोनियों में रहने वालों को मिलेगा मालिकाना हक
दिल्ली कांग्रेस की न्याय यात्रा के दौरान देवेंद्र यादव ने कहा कि दशकों से पुनर्वास कॉलोनियों के लोग मूलभूत सुविधाओं के अभाव में दयनीय परिस्थितियों में जी रहे हैं। कांग्रेस पार्टी इन कॉलोनियों के निवासियों को मालिकाना हक देकर उनके जीवन स्तर को सुधारने के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि मालिकाना हक मिलने के बाद लोग अपनी संपत्ति का खरीद-बिक्री कर सकेंगे और जरूरत पड़ने पर बैंकों से लोन भी ले सकेंगे।
400 यूनिट फ्री बिजली और शिक्षा सुधार का वादा
कांग्रेस पार्टी ने पहले ही घोषणा की है कि सत्ता में आने पर दिल्ली के हर घर को 400 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। इसके साथ ही यादव ने पुनर्वास कॉलोनियों में बच्चों के लिए शिक्षा के बेहतर अवसर प्रदान करने और नए स्कूल खोलने का भी वादा किया।
आप और बीजेपी पर निशाना
देवेंद्र यादव ने आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन पार्टियों की निष्क्रियता और झूठे वादों के कारण पुनर्वास कॉलोनियों के लोग अब भी बदतर हालात में जीने को मजबूर हैं। यादव ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने 11 सालों में झूठे वादों के अलावा कुछ नहीं किया। वहीं, बीजेपी भी जनता से किए अपने चुनावी वादों को पूरा करने में नाकाम रही है।
इसे भी पढ़ें: AAP के साथ बड़ा खेल करने की तैयारी में बीजेपी, महिलाओं के लिए कर सकती है ये बड़ा ऐलान
न्याय यात्रा में जनता की समस्याओं पर चर्चा
दिल्ली कांग्रेस द्वारा आयोजित न्याय यात्रा के दौरान देवेंद्र यादव ने पुनर्वास कॉलोनियों की स्थिति को लेकर जनता से संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मकसद इन कॉलोनियों के निवासियों को न्याय दिलाना और उनका जीवन स्तर सुधारना है। इस घोषणा के साथ ही कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव 2025 की तैयारी में बड़ा दांव खेला है, जिससे पुनर्वास कॉलोनियों के निवासियों के बीच उम्मीदें जगी हैं।
इसे भी पढ़ें: बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने भी किया ऐलान, सत्ता में आने पर दिल्ली में देगी 400 यूनिट तक फ्री बिजली