Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है। सभी राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर हमलावर नजर आ रही है। इसी बीच दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आम आदमी पार्टी और भाजपा को घेरने की कोशिश की है। 

दरअसल, देवेंद्र यादव ने रविवार को कहा कि आप और बीजेपी गंभीर समस्याओं से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए पुराने रोहिंग्या मुद्दे को उछाल रही हैं। आप और बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जब चुनाव आता है, तो आप और बीजेपी नेता लोगों की तकलीफों को दरकिनार कर रोहिंग्या शरणार्थियों को ईडब्ल्यूएस फ्लैट देने जैसे पुराने मुद्दे उठाने के लिए जागते हैं।

यादव ने आगे कहा कि आप सरकार के बड़े भ्रष्टाचार और कुशासन को छिपाने के लिए रोहिंग्या शरणार्थियों को ईडब्ल्यूएस फ्लैट उपलब्ध कराने की योजना के बारे में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के दो साल पुराने ट्वीट को लेकर आप नेता हंगामा कर रहे थे।”

दिल्ली कांग्रेस प्रमुख ने आरोप लगाया कि दो करोड़ से ज्यादा दिल्लीवासी पिछले 10 सालों से परेशानियों का सामना कर रहे हैं। दिल्ली की आप सरकार और केंद्र की बीजेपी सरकार को उनकी कोई चिंता नहीं है।

देवेंद्र यादव ने कहा कि बड़े-बड़े वादे करके दिल्ली नगर निगम (MCD) में सत्ता में आई आप ने दो साल बाद भी भाजपा के साथ खींचतान के कारण पावर स्टैंडिंग कमेटी (Powerful Standing Committee)  का गठन नहीं किया है।

यादव ने कहा कि महीने भर से कांग्रेस न्याय यात्रा निकाल रही है। इस दौरान हजारों लोगों ने आप और भाजपा शासन के तहत बर्बाद स्थिति के बारे में शिकायत दी है। वहीं उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी हमला बोला। यादव ने कहा कि ''केजरीवाल 'रेवड़ी' के वादे करने में माहिर हैं, लेकिन ऐसी 'रेवड़ी' (मुफ्त सुविधाएं) ने केवल अपनी जेबें भरीं, इससे आम जनता को कोई फायदा नहीं हुआ।"

 

ये भी पढ़ें- Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में बारिश ने बढ़ाई ठंड