Delhi Connaught Place FIre: दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दिल्ली के दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस में आज यानी बुधवार दोपहर यहां आग लग गई थी। जितने भी लोग दिल्ली के रहने वाले हैं, या फिर कभी न कभी दिल्ली आए हैं, वह कनॉट प्लेस जरूर घूमे होंगे। उन लोगों को यह भी पता होगा कि यहां एक से एक ब्रांडेड सामान मिलते हैं। ऐसा शायद ही कोई ब्रांड होगा, जो कनॉट प्लेस में नहीं होगा। लेकिन आज जब कनॉट प्लेस में आग लगी, तो मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
आसपास के दुकानों में बाहर भागे लोग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कनॉट प्लेस में आग 'एफ ब्लॉक' के एटीएम में लगी थी। देखते ही देखते आग की लपटें दिखने लगी और लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। आग लगने से यहां भीड़ इकट्ठी हो गई। आस-पास के दुकान के लोग भी बाहर आ गए और घटनाक्रम की वीडियो बनाने लगे। आनन-फानन में इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में कामयाब रही। एटीएम में अचानक आग कैसे लग गई, इस बात का पता अभी तक नहीं चल सका है।
करोड़ों का हो सकता था नुकसान
कनॉट प्लेस में आग लगने का मामला इसलिए भी बड़ा हो जाता है, क्योंकि यह दिल्ली के सबसे पॉश इलाके में से एक है। एफ ब्लॉक के जिस एटीएम में आग लगी थी, उसके आसपास कई ब्रांडेड दुकानें थी। अगर आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता और आग फैल जाती, तो इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है कि कितने करोड़ों का नुकसान हो सकता था। कनॉट प्लेस की बनावट इस तरह है कि एक के बाद एक दुकान है और सभी ब्रांडेड दुकानें हैं।
ये भी पढ़ें:- कोचिंग सेंटर हादसा: 'दिल्ली पुलिस आई लव यू', छात्रों ने सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ किया अनोखा प्रदर्शन, देखें वायरल वीडियो
ये भी पढ़ें:- दिल्ली कोचिंग हादसा: LG ऑफिस के बाहर AAP का प्रदर्शन, MCD कमिश्नर को निलंबित करने की मांग