Delhi Crime Branch News: दिल्ली में बढ़ते अपराधों के बीच पुलिस के लिए राहत की खबर यह है कि नांगलोई इलाके से लापता 11 साल की नाबालिग को दिल्ली क्राइम ब्रांच की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने बुधपुर गांव से बरामद किया है। यह बच्ची 24 जनवरी 2025 से लापता थी और 25 जनवरी को परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।
गुमशुदगी ने बढ़ाया पुलिस पर दबाव
डीसीपी क्राइम ब्रांच ने बताया कि बच्ची के लापता होने की खबर के बाद पुलिस पर दबाव था, क्योंकि यह मामला एक नाबालिग से जुड़ा था। आईपीसी की धारा 137(2) BNS 2023 के तहत मामला दर्ज किया गया। मामला संवेदनशील होने के कारण एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने इसे प्राथमिकता दी।
तकनीकी और मैन्युअली एफर्ट से मिली सफलता
क्राइम ब्रांच की टीम, जिसमें इंस्पेक्टर मनोज दहिया, महिला एसआई पिंकी रानी और बिमला शामिल थीं, ने इस केस की जांच शुरू की। टीम ने बच्ची के परिजनों और रिश्तेदारों से गहन पूछताछ की। तकनीकी निगरानी और मैन्युअल प्रयासों से सूचनाएं इकट्ठा की गईं। इसके बाद बुधपुर गांव में छापेमारी कर बच्ची को सकुशल बरामद किया गया। बरामद नाबालिग को आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए नांगलोई थाने के जांच अधिकारी को सौंप दिया गया है।
ये भी पढ़ें: CBI का बड़ा ऐक्शन: 10 साल के अंदर रिश्वतखोरी के मामलों में 250 दिल्ली पुलिसकर्मी गिरफ्तार, 58 हुए बर्खास्त
पहले भी मिल चुके हैं लापता बच्चे
ऐसे ही एक अन्य मामले में 23 जनवरी को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने समयपुर बादली इलाके से लापता एक अन्य नाबालिग लड़की को दिल्ली छावनी क्षेत्र से बरामद किया था। यह लड़की 30 अक्टूबर 2024 से लापता थी और उसके परिजनों ने समयपुर बादली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वहीं, दिल्ली में बढ़ते अपराधों और बच्चों के लापता होने के मामलों के बीच पुलिस की यह कार्रवाई सराहनीय है। पुलिस की तत्परता और टीम वर्क ने इस संवेदनशील मामले को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई।
ये भी पढ़ें: Delhi Elections 2025: कांग्रेस प्रत्याशी के साथ मारपीट पर भड़के देवेंद्र यादव, बीजेपी, आप और प्रशासन पर साधा निशाना