Delhi Crime Report: वेस्ट पुलिस ने दो माह में दबोचे 61 बदमाश, ऑपरेशन सेल के तहत मिली कामयाबी

Delhi Crime Report: दिल्ली पुलिस क्राइम को कंट्रोल करने के लिए बदमाशों के खिलाफ सख्त रवैया अपना रही है। वेस्ट दिल्ली पुलिस को ऑपरेशन सेल के तहत अधिकांश सफलता मिली है।;

Update:2025-03-05 19:05 IST
दिल्ली पुलिस।Delhi Police campaign No Guns No Gangs
  • whatsapp icon

Delhi Crime Report: राजधानी में क्राइम को कंट्रोल करने के लिए वेस्ट दिल्ली पुलिस भरपूर प्रयास कर रही है। पुलिस पिछले 2 महीने में काफी एक्शन में दिख रही है। वेस्ट डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने इस साल के पहले दो महीनों में 61 भगोड़ों को गिरफ्तार किया है। इनमें हत्या सहित कई अन्य जघन्य अपराधों में लिप्त आरोपी व्यक्ति शामिल हैं। ज्यादातर कार्रवाई ऑपरेशन सेल द्वारा की गई।

पुलिस ने 25 भगोड़ों का लगाया पता

डीसीपी विचित्र वीर के अनुसार किसी आरोपी व्यक्ति को भगोड़ा घोषित किया जाता है, तब वह जांच के चरण में या सुनवाई के दौरान कानून की प्रक्रिया से बच रहा होता है। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर एक विशेष टीम भी गठित की गई है, जो ऐसे असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी पर ध्यान केंद्रित करती है। डीसीपी का कहना है कि जनवरी 2025 से अब तक पुलिस टीमों ने 32 भगोड़ों का पता लगाया है, जिनमें हत्या के मामलों में शामिल तीन व्यक्ति शामिल हैं। उन्हें बेंगलुरु, पुणे और दिल्ली से पकड़ा गया। इनमें से कुछ 2015 से फरार थे।

जीबी रोड पर गिरा इमारत का हिस्सा

एक अन्य केस में दिल्ली के जीबी रोड इलाके में इमारत का एक हिस्सा गिरा है, इस हादसे में 2 लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा मध्य जिले के जी.बी. रोड पर हुआ है। घायलों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बताया जाता है कि इमारत काफी पुरानी थी। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अनुसार उन्हें दोपहर दो बजकर 32 मिनट पर एक इमारत का हिस्सा ढहने की सूचना मिली थी।

दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और एनडीआरएफ टीम के साथ मिलकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। डीएफएस के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि एक महिला और एक पुरुष इसमें घायल हो गए और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।

ये भी पढ़ें:- नौकरानी के भेष में रह रही थी नक्सली महिला: दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें कैसे खुली पोल

Similar News