Delhi Crime Branch Seize Drug: दिल्ली में हाल के दिनों में अपराध की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी गई है। चोरी, डकैती, मादक पदार्थों की तस्करी और महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसे मामलों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस और प्रशासन को इन चुनौतियों से निपटने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। इसी पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नए साल पर ड्रग्स के खिलाफ अभियान चलाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 1 करोड़ रुपये की अल्प्राजोलम गोलियां जब्त की हैं।
सोनिया विहार और लोनी में छापेमारी से 2 लाख गोलियां बरामद
क्राइम ब्रांच ने सोनिया विहार के पास और उत्तर प्रदेश के लोनी स्थित एक गोदाम से 2 लाख अल्प्राजोलम गोलियां जब्त कीं। इन गोलियों का वजन 30 किलोग्राम है। डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (क्राइम ब्रांच) अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि 28 नवंबर को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) से मिली जानकारी के आधार पर टीम ने 30 फीट रोड, पुष्पांजलि एस्टेट के पास दो मोटरसाइकिल सवारों को रोका। इनकी पहचान लक्ष्मण (32) और पंकज (18) के रूप में हुई। उनके पास से 27 किलोग्राम अल्प्राजोलम बरामद की गई।
♦️माननीय @LtGovDelhi के निर्देश पर नशे के विरुद्ध मुहिम #DropTheDrug में @CrimeBranchDP को बड़ी सफलता, अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार
— Delhi Police (@DelhiPolice) December 31, 2024
♦️₹1 करोड़ मूल्य की 30 kg अल्प्रज़ोलम व सप्लाई में इस्तेमाल 3 मोटरसाइकिलें की बरामद#DPUpdates pic.twitter.com/Z3nGlGb8rZ
गोदाम से इतने खेप बरामद
पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर उत्तर प्रदेश के लोनी में एक गोदाम से 2.4 किलोग्राम अल्प्राजोलम गोलियां बरामद की गईं। इस गोदाम के मालिक अंकित शुक्ला को 16 दिसंबर को यूपी के गोंडा जिले के बेलिया गांव से गिरफ्तार किया गया। 28 दिसंबर को, एक और आरोपी तनिष्क (23) को कड़कड़डूमा मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही, अल्प्राजोलम की सप्लाई में उपयोग की गई मोटरसाइकिल को अलीगढ़ से बरामद किया गया।
ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में गब्बर की एंट्री, मात्र एक दहाड़ से थर्राई आप-कांग्रेस! केजरीवाल और राहुल को लपेटा
ड्रग्स की सप्लाई का नेटवर्क गिरफ्त
अधिकारी ने बताया कि अंकित शुक्ला और तनिष्क पहले सामान्य दवाओं की डिलीवरी एजेंट के रूप में काम करते थे। बाद में, उन्होंने अल्प्राजोलम गोलियों की सप्लाई में साझेदारी शुरू की और इसे दिल्ली-एनसीआर में बेचने लगे। दिल्ली पुलिस ने इस कार्रवाई के तहत न केवल बड़ी मात्रा में ड्रग्स जब्त की बल्कि पूरे नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें: इंडिया गेट पर उमड़ी भीड़, हनुमान मंदिर और बंगला साहिब में भक्तों का सैलाब, देखें वीडियो