दिल्ली क्राइम ब्रांच टीम की सफलता: अवैध हथियारों की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, मेरठ से दो आरोपी गिरफ्तार
Delhi Crime Branch: दिल्ली के क्राइम ब्रांच टीम ने रविवार एक अवैध हथियारों की एक बड़ी फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है।;

Delhi Crime Branch: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने आज रविवार को एक अवैध हथियारों की एक बड़ी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस के अनुसार, यह फैक्ट्री उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में में स्थित है। छापेमारी के दौरान क्राइम ब्रांच की टीम ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और साथ ही उनके पास से लगभग 16 अवैध हथियार बरामद किए हैं। फिलहाल, पुलिस इस मामले को लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
#WATCH | Delhi Police Crime Branch busted a huge factor of illegal weapons. 2 accused have been arrested by the Crime Branch and around 16 weapons were recovered. The illegal factory was situated in the Merut area. More detail awaited: Delhi Police
— ANI (@ANI) October 6, 2024
(Source: Delhi Police) pic.twitter.com/H10KwLdSFr
्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने 2 अक्टूबर को भाटी गैंग का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। भाटी गैंग के गुर्गों की पहचान भजनपुरा के रहने वाले बादशाह और बागपत के रहने वाले गौरव उर्फ बब्बल के रूप में की थी। उस वक्त भाटी गैंग के लोगों के पास से पांच पिस्टल और 20 कारतूस बरामद किए गए थे। बताया गया था कि गैंग के सरगना रणदीप भाटी के कहने पर ये लोग गैर कानूनी तरीके से अवैध हथियारों के कारोबार में शामिल थे। आरोपी सरगना रणदीप भाटी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
दिल्ली के कालकाजी मंदिर में बड़ा हादसा, करंट की चपेट में आए 7 लोग, मची भगदड़, एक की मौत
p;इससे पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने 25 अगस्त, 2024 को इंटर स्टेट गैर कानूनी अवैध हथियार बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया था।पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उनके पास से 32 बोर की आठ अवैध पिस्टल भी बरामद की थी। दोनों आरोपियों की पहचान हरदोई रहने वाले अरविंद कुमार और फिरोजाबाद निवासी विनोद कुमार के रूप की थी। दोनों एमपी के खरगोन से खरीदे गए अवैध हथियार दिल्ली एनसीआर में सप्लाई करने के फिराक में आए थे।