Logo

Miscreants attack couple in Delhi: दिल्ली के उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में एक पार्क में छीनाझपटी का विरोध करने पर एक दंपत्ति पर चार बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। घायल दंपत्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

दंपत्ति पर ताबड़तोड़ चाकू से वार

पुलिस के अनुसार, घटना वेलकम स्थित एमसीडी कार्यालय के पास हुई। दंपत्ति झील पार्क में टहलने गए थे, तभी चार बदमाशों ने महिला का पर्स छीनने की कोशिश की। जब दंपत्ति ने विरोध किया, तो बदमाशों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया और पर्स लूटकर फरार हो गए।  

घायलों की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती

घटना के बाद स्थानीय लोग तुरंत हरकत में आए और दंपत्ति को जेपीसी अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि पर्स में 1,000 रुपये नकद और कुछ जरूरी दस्तावेज थे। फिलहाल घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।  

सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश

उत्तर पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि वेलकम थाने में रात 7:40 बजे इस घटना की सूचना मिली थी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक घायल दंपत्ति को अस्पताल ले जाया जा चुका था। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है ताकि आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में डर का माहौल है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पार्क में सुरक्षा व्यवस्था न के बराबर है, जिससे बदमाश बेखौफ होकर ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।  

ये भी पढ़ें: Fatehabad Police: तेल के टैंकर से 905 अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद, शराब तस्कर गिरफ्तार

पुलिस का बयान और सुरक्षा के इंतजाम

पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके साथ ही पार्क और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए गश्त बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है। पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों से मिली जानकारी पर काम कर रही है। अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि वे अपने आसपास संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में वोटिंग पर छूट: MCD की पहल से होटल, रेस्टोरेंट और मार्केट में खास ऑफर्स, आप भी ऐसे उठा सकते हैं फायदा