Logo
Delhi Crime News: दिल्ली के संत नगर बुराड़ी में 15 साल के एक लड़के की गला काटकर हत्या कर दी गई है। ये हत्या उनके दोस्तों ने की है। उसके गले पर दो दर्जन से अधिक बार चाकुओं से वार के निशान पाए गए हैं।

Delhi Crime News: दिल्ली के संत नगर बुराड़ी से हत्या की दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 15 साल के लड़के की गला काटकर हत्या कर दी गई है। ये हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके दोस्तो ने किया है। पहले उसके दोस्तों ने चाउमीन खाने के लिए उसे बाहर बुलाया और फिर उसका अपहरण कर 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी और फिर उसकी हत्या कर दी। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है। 

10 लाख रुपए की मांगी फिरौती

यह मामला संत नगर बुराड़ी के पास के मिलन विहार के गली नंबर 5 का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक लड़का की पहचान 15 वर्षीय वैभव गर्ग के रूप में हुई है, जो कक्षा नौवीं में पढ़ता था। पुलिस ने बताया कि 23 मार्च को वैभव के एक दोस्त ने उसे फोन कर चाउमिन खाने के लिए बुलाया। थोड़ी देर बाद वैभव उसके साथ चाउमिन खाने के लिए घर से निकला और फिर वापस नहीं आया।

इसके बाद वैभव के माता-पिता परेशान हो गए और कई बार वैभव को फोन किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। वैभव रात में भी घर नहीं आया। फिर अगले अगले दिन 24 मार्च को वैभव की मां के पास फोन आया और कहा कि आपका बेटा मेरे पास है। साथ ही उसने वैभव की जान के बदले 10 लाख रुपए की मांग की। इसके बाद वैभव के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू की। 

ये भी पढ़ें: Delhi Budget: परिवहन के लिए 12952 करोड़, जल बोर्ड को 9000 समेत दिल्ली को कई सौगात, एक क्लिक में देखें पूरा बजट

भिहड़ जंगल में मिली लाश

छात्र का शव मंगलवार मार्च को भलस्वा डेरी झील के पास डीडीए के भिहड़ जंगल में मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के मुताबिक, वैभव के दोस्तों ने उसे बहला फुस्लाकर भलस्वा डेरी झील के पास डीडीए के भिहड़ जंगल में ले गए। यहीं पर उसके दोस्तों ने गला काट कर हत्या कर दिया। उसके गले पर दो दर्जन से अधिक बार चाकुओं से वार के निशान पाए गए हैं।

पुलिस ने इस मामले में जांच करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से तीन लोग अपना जुर्म कबूल कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। 

ये भी पढ़ें: नोएडा में शराब की दुकानों पर लगी कतारें: एक पर एक बोतल फ्री का ऑफर, आतिशी और संजय सिंह ने साधा निशाना

CH Govt
5379487