दिल्ली: स्कूल में पिस्टल और कारतूत लेकर पहुंच गया 10वीं का छात्र, पुलिस को बोला- ये मेरी नहीं मेरे चाचा की है

दिल्ली के शाहदरा इलाके में एक 10वीं का छात्र पिस्टल और कारतूस लेकर पहुंच गया और फिर ये अपने दोस्तों को दिखाई। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने मामले की जानकारी कृष्णा नगर थाना पुलिस को दे दी है।;

Update: 2025-01-29 13:54 GMT
Delhi Crime News 10th class student reached school with pistol and cartridges
स्कूल में पिस्टल लेकर पहुंचा 10वीं का छात्र।
  • whatsapp icon

Delhi Crime News: दिल्ली के एक स्कूल में दसवीं का छात्र पिस्टल और कारतूस लेकर पहुंच गया। जिसके बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि उसने अपने साथ पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को हथियार दिखा दिया। इसी बीच उन्हीं में से किसी ने इसकी सूचना स्कूल के वाइस प्रिंसिपल को दे दी। जब स्टूडेंट की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक पिस्टल और तीन कारतूस बरामद किए गए। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

ये भी पढ़ेंDelhi Elections 2025: कौन हैं रविंद्र सिंह नेगी, जिनके PM मोदी ने 3 बार पैर छूकर चौंकाया; वीडियो वायरल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला शाहदरा के शंकर नगर के आर.ए गीता को एड सीनियर सेकेंड्री स्कूल का है। स्कूल के प्रबंधन ने पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो स्कूल के वाइस प्रिंसिपल एसके वत्ता और अन्य टीचर वहां मिले। जिन्होंने बताया कि 10वीं में पढ़ने वाला 15 साल का एक स्टूडेंट पिस्टल और कारतूस लेकर आया था। कुछ छात्रों ने यह बात उन्हें बताई थी। जिसके बाद उन्होंने स्कूल के पीटीआई के साथ जाकर स्टूडेंट की तलाशी ली तो छात्र के पैंट के पास पिस्टल लगी मिली, जेब में तीन कारतूस भी थे। पुलिस ने स्टूडेंट को बुलाया और उसके पास से मिली देसी पिस्टल और तीनों कारतूसों को जब्त कर लिया है।

चाचा के घर से लाया था पिस्टल

पुलिस का कहना है कि पूछताछ में स्टूडेंट ने बताया कि वह पिस्टल उसके चाचा की है। जो करतार नगर में चौथे पुस्ते पर रहते हैं। वह इस पिस्टल को अपने ऑफिस में रखते हैं। छात्र ने पुलिस ने बताया कि 27 जनवरी को वह अपने चाचा के घर गया था। घर पर ही चाचा का ऑफिस भी है। वह ऑफिस के टेबल से पिस्टल और कारतूस निकालकर अपने घर ले आया था और फिर दोस्तों को दिखाने के लिए वो उसे लेकर स्कूल पहुंच गया। वहीं स्टूडेंट के चाचा के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव 2025: केजरीवाल के जहर वाले बयान पर पीएम मोदी का पलटवार

Similar News