Delhi Crime News: गर्लफ्रेंड को उसके दोस्त के साथ देखकर पागल हुआ BF, उठाया ये खौफनाक कदम

Delhi Crime News Boyfriend attacks girlfriends friend with knife in Jahangirpuri
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में जब एक प्रेमी में अपनी गर्लफ्रेंड को उसके साथ देखा तो वह गुस्से से पागल हो गया और उनसे एक लड़के पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए।

Delhi Crime News:दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड के दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित की पहचान यश उर्फ रिप्पू (20) के रूप में हुई है। अभी उसका इलाज जारी है। वहीं यश के बयान के आधार पर आरोपी रिहान (18) को जहांगीरपुरी से अरेस्ट कर लिया है। पुलिस जांच में पता चला है कि रिहान की एक युवती से दोस्ती थी। यश उसी युवती का दोस्त था। पांच फरवरी को रिहान ने यश को अपनी प्रेमिका के घर पर साथ में देख लिया था। इस बात पर वह नाराज हो गया और उसने यश पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे यश गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल को आनन-फा्नन में अस्पताल में भर्ती कराया। मौके से पुलिस ने उस चाकू को भी बरामद कर लिया है। जिससे यश पर हमला हुआ था। फिलहाल, पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी और उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

क्या बोली पुलिस

इस पूरे मामले में जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि 5 फरवरी को जहांगीरपुरी में यश उर्फ रिप्पू नाम के एक युवक को चाकू से गोदे जाने की सूचना मिली थी। यश जहांगीरपुरी का ही रहने वाला है। इस मामले में यश के बयान के आधार पर रिहान को अरेस्ट किया है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें-दिल्ली में AAP की हार का पंजाब में भी दिख रहा असर, टेंशन में अरविंद केजरीवाल, बुलाई सभी मंत्रियों और विधायकों की बैठक

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story