Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक चालक ने डीटीसी बस के कंडक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी डेड बॉडी लेकर खुद पुलिस स्टेशन पहुंचा और सरेंडर कर दिया। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है और पूछताछ में यह बात सामने आई है कि दोनों का किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना शनिवार रात की है। जिसकी जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी है। पुलिस का कहना है कि वारदात से पहले दोनों एक वैन के अंदर बैठकर शराब पी रही थी। इस दौरान दोनों के बीच झगड़ा हो गया और विवाद बढ़ने पर नशे में धूत चालक ने परिचालक की छाती में गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान योगेश के रूप में हुई है। जबकि, इस मामले में ड्राइवर मंजीत को गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़ें- कब होगा दिल्ली विधानसभा चुनाव?
पुलिस ने बताया कि जिस वैन में दोनों ने शरीब पी थी। उसी वैन में मंजित परिचालक योगेश की डेड बॉडी लेकर अलीपुर पुलिस स्टेशन पहुंचा और कहा कि उसने अपने दोस्त योगेश की हत्या कर दी है। ये सुनने के बाद थाने में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और आरोपी चालक को अरेस्ट किया गया।
दोनों थे अच्छे दोस्त और एक ही गांव के रहने वाले थे
वहीं इस मामले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि आरोपी चालक मंजीत ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और उसके खिलाफ हत्या का मामला भी दर्ज कर लिया गया है। योगेश और मंजित दोनों मोहम्मदपुर गांव के रहने वाले थे और करीबी दोस्त थे। अभी पुलिस योगेश से पूछताछ कर रही है ताकि ये पता लगाया जा सके कि उसने अपने दोस्त को क्यों मार डाला।
ये भी पढ़ें- BPSC Protest: प्रशांत किशोर की बड़ी जीत, बिना शर्त मिली जमानत, जेल से आए बाहए