Delhi Crime News: कार में देशी पिस्टल लेकर घूम रहा था आरोपी, पुलिस ने किया अरेस्ट

Accused arrested in case of kidnapping of a minor.
X
नाबालिग का अपहरण करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार की रात एक आरोपी को अरेस्ट किया है। आरोपी के पास से एक देशी पिस्टल बरामद की है। फिलहाल, पुलिस आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में लगी हुई है।

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शास्त्री पार्क इलाके के पास से एक आरोपी को अरेस्ट किया है। वह कार की सीट के नीचे पिस्टल छिपाकर घूम रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक, क्राइम ब्रांच की सेंट्रल रेंज टीम को शुक्रवार की रात सूचना मिली थी कि एक अपराधी अपनी कार में हाथ लेकर शास्त्री पार्क की तरफ जाएगा। सूचना के आधार पर पुलिस टीम एक्टिव हुई और इलाके में पहुंचकर जाल बिछा लिया। इसके बाद जैसे ही आरोपी शास्त्री के पास पहुंचा तो मुखबिर ने पुलिस को फोन कर सूचित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने विटारा कार का पीछा किया और ओवरटेक करके कार को रोक लिया। इसके बाद पुलिस ने कार की तलाशी ली। पुलिस को तलाशी के दौरान ड्राइवर की सीट से एक देशी पिस्टल और एक कारतूस बरामद हुआ।

ये भी पढ़ें- Delhi Police Constable Murder: दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में ड्यूटी के समय पुलिस कांस्टेबल का मर्डर, पेट और छाती पर मिले चाकू के निशान

पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान प्रतीक छाबड़ा उर्फ धन्ना (38) के रुप में हुई है। उसके पास से एक देसी पिस्टल और एक कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस अधिकारियों ने ये भी बताया कि आरोपी के साथ दो और लोग कार में मौजूद थे। जिन्होंने इस बात का खुलासा किया कि ये पिस्टल और कारतूस धन्ना की ही है। उनका इससे कोई लेना देना नहीं है।

फिलहाल, पुलिस की टीम प्रतीक छाबड़ा उर्फ धन्ना का क्रिमिनल रिकॉर्ड खंगालने में लगी हुई है। इसके साथ उसके दोनों साथी जतिन और जफर अब्बास की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली में मां ने घोंटा 5 साल की मासूम का गला: BF से करना चाहती थी शादी, बोली- उसका परिवार बेटी को नहीं अपना रहा था

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story