Delhi Crime News: दिल्ली- एनसीआर में हरियाणा के बिल्डर्स और कारोबारियों की परेशानियां अब और बढ़ सकती हैं। कहा जा रहा है कि चार कुख्यात गैंगस्टर्स ने हाथ मिला लिया है और चारों ने मिलकर काम करने का फैसला लिया है। पुलिस सूत्रों ने दावा किया है कि विदेश में बैठे गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ, कपिल सांगवान उर्फ नंदू और जेल में बंद सुमित पलोटरा, विकास लगरपुरिया अब एक हो गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चारों गैगस्टर्स अभी तक अलग-अलग काम कर रहे थे। लेकिन, अब चारों ने अपना सिंडिकेट बना लिया है। विदेश में बैठकर दिल्ली और हरियाणा के कारोबारियों को कॉल करके रंगदारी मांगी जा रही है। जो रंगदारी नहीं देता है, उनके दफ्तरों और दुकानों पर जेल में बंद गैंगस्टर्स अपने गुर्गों से गोलियां चलवा देते है और अगर फिर भी कारोबारी रंगदारी नहीं देते तो उनका मर्डर तक करवा दिया जाता है।
पहले विदेश में बैठकर गैंग को ऑपरेट कर रहे भाऊ और नंदू
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हिमांशु भाऊ और नंदू विदेश में छिपे बैठे हैं और वहां बैठकर अपने-अपने गैंग को ऑपरेट कर रहे थे। मगर अब एक होकर काम कर रहे हैं। वहीं गैंगस्टर पलोटरा हरियाणा जेल और लगरपुरिया दिल्ली जेल में बंद हैं। चारों गैगस्टर्स पर दर्ज मुकदमों की लंबी लिस्ट है। ये ही नहीं दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा के कई बदमाश इनसे जुड़े हुए हैं। यही वजह है कि इन चारों का मिलकर काम करना दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा पुलिस के लिए सिर दर्द बना हुआ है।
ये भी पढ़ें- Farmer Protest Live: किसानों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च, अनिल विज बोले- ये तो ठीक है, लेकिन ट्रेन नहीं रोकना चाहिए...
कोराबारी डर की वजह से नहीं कर रहे शिकायत
खबरों की मानें, तो पुलिस सूत्रों ने दावा किया है कि ये चारों मिलकर लगातार रंगदारी के लिए धमकी दे रहे हैं। मगर पीड़ित कारोबारी शिकायत नहीं कर रहे हैं, बल्कि चुपचाप रकम देकर अपनी पीछा छुड़ा लेते हैं। अगर कोई पुलिस के पास आता भी है, तो वो आरोपियों के खिलाफ एक्शन लेने की शिकायत लेकर नहीं आ रहा। वह थाने आकर कहता है कि रंगदारी की रकम कम करवाकर समझौता करवा दो। इससे साफ है कि लोगों में बदमाशों का खौफ बढ़ता जा रहा है।