Delhi Crime News: चचेरे भाई के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रही थी युवती, पुलिस ने किया सूटकेस में मिली जली हुई लाश का खुलासा

Delhi Crime News milk supplier killed over 15,000 Rs accused arrested after 2 years From Agra
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
दिल्ली के गाजीपुर में सूटकेस में मिली महिला की लाश के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को अरेस्ट किया है। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया है कि पहले महिला की गला दबाकर हत्या की थी और फिर उसकी लाश को ठिकाने के लिए आग लगा दी थी।

Delhi Crime News: दिल्ली के गाजीपुर में एक महिला का जला हुआ शव मिलने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। इनमें से एक युवता लिव इन पार्टनर है। आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि उसने महिला की गला दबाकर हत्या की थी और फिर उसके बाद उसे शव को सूटकेस में रखकर आग लगा दी थी ताकि, कोई उसकी पहचान न कर सके। हालांकि, आरोपी के दोस्त की गाड़ी का नंबर सीसीटीवी में कैद हो गया और पुलिस कुछ ही घंटों के भीतर उन तक पहुंच गई।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में आरोपी अमित तिवारी को उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है कि 25 जनवरी को आरोपी ने महिला को खोड़ा कालोनी के घर में गला दबाकर मार डाला था। इसके बाद आरोपी अपनी साथी के साथ मिलकर लाश को ठिकाने लगाने के लिए निकल गया। दोनों ने पहले महिला के शव को एक सूटकेस में डाला और फिर दिल्ली के गाजीपुर में ले जाकर सूटकेस को फेक दिया और उसमें आग लगा दी। इसके बाद आरोपी अपनी कार लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस का बताया कि आरोपी अमित का दोस्त भी उसके साथ ही खोड़ा कॉलोनी में ही रहता था।

चेचरे भाई के साथ लिव लिव इन में रह रही थी युवती

पुलिस का कहना है कि अमित तिवारी ने पूछताछ में यह बात कबूल की है कि शिल्पा पांडे (22) उसके साथ एक साल से खोड़ा कॉलोनी में लिव इन में रह रही थी। वह उस पर शादी को लेकर दबाव बना रही थी। अमित कोई और नहीं बल्कि शिल्पा का ही चचेरा भाई था। इस वजह से वह उससे शादी नहीं करना चाहता था। 25 जनवरी की रात भी दोनों का इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था और नशे की हालत में अमित ने शिल्पा का गला घोंट दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- Delhi NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में फरवरी की शुरुआत में होगी झमाझम बारिश, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

26 जनवरी को पुलिस ने बरामद किया था महिला का शव

बता दें कि दिल्ली पुलिस को 26 जनवरी की सुबह करीब 4.10 बजे सूचना मिली थी। एक सूटकेस पड़ा हुआ है। गणतंत्र दिवस के चलते पुलिस अलर्ट पर थी और तुरंत मौके पर पहुंची। इसके बाद सूटकेस को खोलकर देखा तो उसने से महिला का जला हुआ शव मिला। हालांकि, शव पर कोई दस्तावेज या पहचान नहीं मिली, जिससे पुलिस के लिए पीड़ित महिला की पहचान करना मुश्किल हो गया था। इसके बाद पुलिस ने तुरंत आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो आरोपी की कार का नंबर ट्रेस कर लिया गया। जिसके बाद पुलिस आरोपी के घर पहुंची और उसे अरेस्ट कर लिया।

ये भी पढ़ें- Delhi Assembly Election 2025: अरविंद केजरीवाल आज जारी करेंगे AAP का घोषणा पत्र, कर सकते हैं बीजेपी से बड़े वादे

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story