Delhi Crime News: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में दो युवकों को चाकू से गोदने का मामला सामने आया है। यहां पांच नाबालिग लड़कों ने दो लोगों पर ताबड़तोड़ वार किए। इनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। वहीं दूसरे का इलाज जारी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में मामला आपसी रंजीश का है और सभी आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है। 

जानकारी के मुताबिक, सोमवार की शाम जहांगीरपुरी पुलिस को इलाके में चाकूबाजी होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि घायल अमन उर्फ गोरिल्ला (21) और पवन (45) को बाबू जगजीवन राम को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया है। इसके बाद पुलिस अस्पताल में पहुंची तो दोनों अस्पताल में भर्ती मिले। दोनों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें लोक नायक अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां अमन ने दम तोड़ दिया और पवन का इलाज जारी है।

ये भी पढ़ें- इंटरनेशनल गैंगवार: अमेरिका में ड्रग माफिया सुनील यादव की हत्या, लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी, जानें पूरी कहानी

खबरों की मानें, तो पुलिस को घटनास्थल से खून के निशान और टूटा हुआ चाकू पड़ा मिला है। ऐसे में माना जा रहा है कि आरोपी लड़कों ने चाकू टूटने तक दोनों पर वार किए। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गए और अमन की मौत हो गई।

हमलवारों की अमन से थी पुरानी दुश्मनी  

पुलिस का कहना है कि घायल पवन की बेटी अंजना ने बताया कि हमलावरों की उसके भाई मंजीत और भाई के दोस्त अमन के साथ पुरानी दुश्मनी है। उन्हीं लोगों ने ही वारदात को अंजाम दिया है और अमन की छाती, दोनों जांघ, बायां हाथ और पीठ पर चाकू से कई वार किए गए थे। जबकि पवन की छाती और दाहिनी जांघ पर चाकू मारा गया था। पुलिस ने तुरंत हत्या और हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया और आरोपियों की पहचान करनी शुरू की। एसएचओ जहांगीरपुरी सतविंदर सिंह का कहना है कि सभी आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। 

ये भी पढ़ें- Good News For Nursing Officer: हरियाणा में नर्सिंग ऑफिसर के लिए ट्रांसफर पॉलिसी की शुरुआत, पसंदीदा विभाग में होगी पोस्टिंग