दिल्ली में फिर हुई फायरिंग: मंगोलपुरी में युवक की गोली मारकर हत्या, पड़ोस में रहने वाले बदमाशों से हुआ था झगड़ा

young Man shot dead in mangolpuri area
X
दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में युवक की गोली मारकर हत्या।
दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में सोमवार की रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी हुई है।

Delhi mangolpuri firing: दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में बदमाशों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसमें उसकी मौत हो गई है। फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान पंकज (19) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि जिन युवकों पर पंकज की हत्या की है, वो उसके पड़ोस के ही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों पर पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है। वहीं घटना स्थल से एक खाली कारतूस भी बरामद हुआ है। इसके अलावा घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है। वहीं इस मामले में पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को भी हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें- भोपाल गैस त्रासदी: शहर के सबसे बड़े दर्द की 40वीं बरसी, हवा में बह रही थी मौत; हांफते-हांफते मर गए हजारों लोग

तीन लोगों से हुआ था पंकज का झगड़ा

खबरों की मानें, तो मृतक के भतीजे ने बताया कि ये घटना उसके सामने हुई है। उसने बताया कि उसके चाचा पंकज का मंगोलपुरी के ब्लॉक-K के तीन लोगों से विवाद हुआ था। हालांकि, मृतक के भतीजे को विवाद का कारण नहीं पता था। उन्होंने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि मुझे नहीं पता कि वह लोग क्यों लड़ रहे थे लेकिन जब मैंने अपने चाचा को वहां देखा तो मैंने बीच-बचाव करने की कोशिश की थी। उनके हाथ में पिस्तौल थी और वह गोलियां बरसाकर भाग गए।

दिल्ली में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाएं

बता दें कि इन दिनों दिल्ली में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है इससे पहले 30 नवंबर को दिल्ली के नारायणा इलाके में युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को अरेस्ट किया है। वहीं दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी पीड़ित के परिजनों से मुलाकात की थी।

ये भी पढ़ें-Delhi News: दिल्ली में पति ने दोस्तों के साथ मिलकर अफ्रीकी पत्नी पर बरसाए लात घूंसे, पुलिस ने सभी को किया अरेस्ट

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story