Crime News: लड़की से छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक की चाकू मारकर हत्या, दो बदमाश गिरफ्तार
- प्रतीकात्मक तस्वीर
- दिल्ली के शकरपुर इलाके में स्कूल से बाहर निकलते ही छात्र की हत्या कर दी गई।
Delhi Crime News: दिल्ली के नंदनगरी इलाके में लड़की से छेड़छाड़ का विरोध करना एक युवक को भारी पड़ गया। बदमाशों ने युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से हमले कर दिए। इससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस ने मामले में दो आरोपियों सलमान खान और अरबाज खान को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला नंदनगर थाना क्षेत्र के सुंदर नगरी का है। यहां मनीष नाम का एक युवक शुक्रवार की रात एच ब्लॉक पार्क में टहल रहा था। इसी बीच दो बदमाश आए और उन्होंने पार्क में एक लड़की से छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी। पार्क में मौजूद लोगों और मनीष ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने झगड़ा करना शुरू कर दिया।
कैसे बढ़ा विवाद?
बदमाशों की इसी बात को लेकर मनीष से कहासुनी हो गई और फिर झगड़ा इतना बढ़ गया कि बदमाशों ने मनीष की गर्दन पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिए। इससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया और जमीन पर गिर गया। इसके बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए। पार्क के मौजूद लोगों ने पुलिस को फोन किया। इसके बाद राहुल को आनन-फानन में इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मृतक को अस्पताल पहुंचाया
वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस जब पार्क में पहुंची तब तक राहुल का अस्पताल ले जाया जा चुका था। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इलाके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने आरोपियों की पहचान सलमान खान और उसके भाई अरबाज खान के रूप में की। घटना के कुछ घंटों बाद ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।दोनों से पूछताछ की जा रही है। वहीं राहुल के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया।
ये भी पढ़ें- झांसी मेडिकल कॉलेज में आग: 10 बच्चे जले, 39 मासूम बचाए गए, CM योगी ने किया मुआवजे का ऐलान
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS