Delhi Narela Murder: दिल्ली के नरेला में युवक का मर्डर, चार लोगों ने फ्लैट में घुसकर चाकू से किए ताबड़तोड़ वार

delhi murder
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
दिल्ली के नरेला इलाके में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने इस मामले में चार के खिलाफ मकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

Delhi Narela Murder: दिल्ली के नरेला इलाके में एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि चार लोग युवक के फ्लैट में घुसे और चाकू से ताबड़तोड़ वारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि पैसों के लेन-देन के चलते यह मर्डर किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, यह वारदात नरेला के पॉकेट-18 हिंद अपार्टमेंट की है। एक फ्लैट में हिमांशु (26) नाम का शख्स किराए पर रहता था। यह फ्लैट सुमित कौशिक का था। सुमित कौशिक ने चार महीने पहले हिमांशु को किराए पर दिया था। खबरों की मानें, तो सुमित के बेटे यश ने बताया कि शाम करीब 6 बजे चार लोग फ्लैट में आए और उन सभी ने मिलकर हिमांशु पर हमला कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि हिमांशु का शव फ्लैट के अंदर पड़ा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।

ये भी पढें- MP के देवास में सिलेंडर ब्लास्ट: चार लोगों की दर्दनाक मौत, मृतकों में पति-पत्नी और दो बच्चे शामिल

रवि ने हिमांशु से लिया धमकी का बदला
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात निकलकर सामने आया है कि रवि नाम के युवक ने सुमित कौशिक से जबरन 45 हजार रुपये उधार लिए थे। इस पर हिमांशु ने रवि के घर जाकर उसकी मां को धमकी दी थी। जिसमें उसने कहा था कि अगर पैसे नहीं दिए तो इसका अंजाम बुरा होगा। बस इसी बात का बदला लेने के लिए रवि अपने तीन साथियों के साथ हिमांशु के फ्लैट पर आया और उसकी हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गया।

इन आरोपियों ने की हिमांशु की हत्या

पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान रवि उर्फ कैदी, साहिल उर्फ गौरी, आशीष उर्फ फौजी और अक्षय खत्री के रूप में हुई है। चारों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है और उनके तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें- हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला की आखिरी विदाई

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story