Logo
चितरंजन पार्क इलाके में एक घर से एक करोड़ रुपये नकद और 90 लाख रुपये के गहने चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में शिकायतकर्ता के घरेलू नौकर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नौकर के पास से 90 लाख रुपये के गहने बरामद कर लिए हैं।

Delhi Police Arrest: दक्षिण दिल्ली के चितरंजन पार्क इलाके में हुई बड़ी चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। घरेलू नौकर की साजिश से 1 करोड़ 30 लाख रुपये नकद और 90 लाख रुपये की जूलरी चोरी की गई थी। पुलिस ने नौकर को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से चुराए गए गहनों को बरामद कर लिया गया है। हालांकि, वारदात में शामिल उसके अन्य साथी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।  

क्या है पूरा मामला?

डीसीपी अंकित चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि चोरी की यह वारदात 14 नवंबर 2023 को घटी थी। पुलिस को पीसीआर कॉल के जरिए सूचना मिली थी, जिसके आधार पर 15 नवंबर को चितरंजन पार्क थाने में मामला दर्ज किया गया। यह घटना एम-ब्लॉक, ग्रेटर कैलाश पार्ट-2 में रहने वाली 69 वर्षीय बुजुर्ग महिला के घर हुई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके घर की अलमारी तोड़कर लाखों रुपये नकद और सोने के आभूषण चोरी कर लिए गए थे। चोरी के दौरान घरेलू नौकर शक्ति पति अचानक गायब हो गया था, जिससे पुलिस को उस पर शक हुआ।  

क्या-क्या हुआ चोरी?

शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि चोरी के दौरान उनके घर से कुल 1 करोड़ 30 लाख रुपये नकद, 5-6 सोने के हार सेट, 18-20 सोने की चूड़ियां, 10-12 हीरे और सॉलिटेयर की चूड़ियां और 13 सोने के सिक्के गायब हो गए थे। यह पूरी वारदात बेहद सुनियोजित तरीके से अंजाम दी गई, जिसमें घरेलू नौकर और उसके साथियों ने अलमारी तोड़कर कीमती आभूषण और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।

कैसे पकड़ा गया आरोपी?  

पुलिस टीम ने जब मामले की जांच शुरू की, तो सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया गया। फुटेज में नौकर शक्ति पति तीन अन्य लोगों के साथ चोरी को अंजाम देता हुआ दिखा। इसके आधार पर पुलिस ने तस्वीरों को तकनीकी रूप से विकसित किया और सुराग जुटाने में कामयाब रही। जांच में पता चला कि आरोपी ओडिशा भाग गया था। इसके बाद दिल्ली पुलिस की एक टीम को बालासोर, ओडिशा भेजा गया, जहां छापेमारी कर आरोपी संजय कुमार मलिक उर्फ विक्की उर्फ शक्ति पति को गिरफ्तार कर लिया गया।  

ये भी पढ़ें: Delhi Politics: परिणाम से पहले राजनीति में फैला रायता, केजरीवाल की 70 विधायकों की बैठक में नहीं पहुंचे ये दो नेता 

गहनों को झाड़ियों में छिपाया था

गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने चोरी के गहनों को दिल्ली के महरौली स्थित संजय वन में झाड़ियों के नीचे छिपा दिया था। पुलिस ने बताए गए स्थान से गहनों को बरामद कर लिया है। इस मामले में घरेलू नौकर शक्ति पति अकेला नहीं था, बल्कि उसके तीन अन्य साथी भी शामिल थे, जो अभी भी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी संभव है।

ये भी पढ़ें: ACB की पूछताछ में केजरीवाल का सहयोग नहीं: टीम ने जारी किया नोटिस, संजय सिंह ने लगाए भाजपा पर ये गंभीर आरोप

jindal steel jindal logo
5379487