साइबर ठगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन: एकसाथ 7 राज्यों में की छापेमारी, 19 आरोपियों को किया गिरफ्तार

delhi police operation milap find dehi minor girl from gujarat
X
दिल्ली पुलिस।
Delhi Cyber Fraud: दिल्ली पुलिस ने कमाल कर दिया है। पुलिस ने अभी तक के सबसे बड़े ऑपरेशनों में से एक को अंजाम दिया है, जिसमें 7 अलग-अलग राज्यों में साइबर ठगों के ठिकानों पर छापेमारी की।

Delhi Cyber Fraud: साइबर फ्रॉड के खिलाफ दिल्ली पुलिस एक्शन में दिख रही है। पुलिस ने सिर्फ दिल्ली में ही नहीं, बल्कि 7 अलग-अलग राज्यों में छापेमारी की और आरोपियों को दबोचा। दक्षिण पश्चिमी जिले की साइबर टीम ने 7 राज्यों में छापेमारी कर 19 जालसाजों को गिरफ्तार किया है। ये सभी अलग अलग तरह के साइबर फ्रॉड में शामिल थे। ठगी का अड्डा जामताड़ा और मेवात था।

इन ठिकानों पर पुलिस ने की छापेमारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस का यह अब तक का सबसे बड़ा एक्शन बताया जा रहा है, जिसमें सात दिनों तक लगातार जामताड़ा, गिरिडीह झारखंड, मेवात राजस्थान, पश्चिम बंगाल, राजगढ़ और सेफोर मध्य प्रदेश, समस्तीपुर, प्रतापगढ़, मुंबई और अजमेर में छापेमारी की गई। इनके द्वारा छह अलग-अलग प्रकार से ठगी को अंजाम दिया गया था। डीसीपी रोहित मीना के अनुसार ऑनलाइन शेयर बाजार निवेश, टेलीग्राम के माध्यम से वर्क फ्रॉम होम, ग्राहक सेवा नंबर 99 एकड़ एप, क्विकर एप और ड्राइवर ट्रैक प्लस कार्ड और इंस्टाग्राम के माध्यम से फिशिंग के जरिये लोगों को करोड़ों का चूना लगाया जा चुका था।

आरोपियों के पास से ये सामग्री बरामद

पुलिस ने बताया कि लगभग 148 एनसीआरपी शिकायत इन ठगों से जुड़ी हुई पाई गई। इस ऑपरेशन में पुलिस सात केस पर काम कर रही थी। आरोपियों के पास से 42 मोबाइल फोन, 21 सिम कार्ड, 6 एटीएम कार्ड और 2 नकली आधार कार्ड बरामद हुए हैं। जांच में पता चला कि ठगों के बैंक खातों में अब तक 6.93 करोड़ रुपये का लेनदेन हो चुका था। पुलिस ने सभी बैंक खाते फ्रीज करवा दिये हैं। 35 लाख रुपये से अधिक कैश भी इनसे जब्त हुआ है।

गिरफ्तार हुए आरोपियों के नाम

पकड़े गए जालसाजों के नाम कांता प्रसाद, सचिन पाठक, संजय कुंभकर, मुकेश डांगी, संतोष कुमार, अरुण कुमार मंडल, नारायण कुमार मंडल, राजेश कुमार मंडल, आनंद मंडल, साहिल, वारिस, कुंदन दास, देवा, चेतन नायडू, मोहम्मद अली, रामजी लाल, तेजपाल, राकेश जाट और खुशी सैनी है।

ये भी पढ़ें:- दिल्ली पुलिस बिहार में बनी बंधक, बिना सूचना दिए आरोपियों को अरेस्ट करने पहुंचीं थी, माफी मांगकर बचाई अपनी जान

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story