Delhi Cyber Fraud: शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर ठगे 37 लाख, पुलिस ने गैंग का किया पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार

Delhi Cyber Fraud: दिल्ली पुलिस को सफलता हाथ लगी है। देश के अन्य राज्यों की तरह दिल्ली में भी ऑनलाइन ठगी का स्तर बढ़ता जा रहा है। आए दिन लोग साइबर फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं। आरोपी अपने ग्राहकों को लालच देकर अपनी जाल में फंसा लेते हैं और उनसे रुपये ठग लेते हैं। दिल्ली में भी ऐसा ही किया जा रहा था, लेकिन आज पुलिस ने इस गैंग का पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। चलिए बताते हैं क्या है पूरा मामला।
महिला से 37 लाख रुपये की ठगी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी ठगों को बैंक खाते उपलब्ध करवाते थे। इसके बदले इन्हें कमीशन दिया जाता था। ठगी की रकम एक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर करने का जिम्मा भी इन्हीं के पास था। बाद में ठगी की रकम से क्रिप्टो करेंसी खरीदी जाती थी। पुलिस ने इस मामले में जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनके पास से तीन मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी रोहित मीना ने बताया कि एक महिला ने 36.27 लाख रुपये ठगी की शिकायत दर्ज करवाई थी।
करोड़ों कमाने का दिया था झांसा
केस में छानबीन के बाद पुलिस ने जयेश भोले, राकेश जाधव और हर्षवर्धन भोसले को अरेस्ट किया। ये तीनों जलगांव महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। पीड़िता इस साल एक जुलाई को शेयर इंडिया नामक एक ग्रुप में शामिल हुई थी। उसे निवेश की गई रकम पर अच्छा रिटर्न मिलने का झांसा दिया गया था। इसके बाद उसने 36.27 लाख रुपये निवेश किए थे। इस रकम के बदले उसे साढ़े तीन करोड़ देने का झांसा दिया गया था। बाद में जब उसने निवेश की गई रकम को निकालने का प्रयास किया तो वह सफल नहीं हो पाई। आरोपी हर्षवर्धन ने कंप्यूटर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हुआ है।
ये भी पढ़ें:- Delhi Fire News: बिजली मीटर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, कई लोग झुलसे, 14 लोगों का किया रेस्क्यू
ये भी पढ़ें:- स्पेशल सेल को मिली बड़ी सफलता: गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का भाई चढ़ा हत्थे, हरियाणा से किया गिरफ्तार
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS