दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के शुरू होने का इंतजार खत्म: इस दिन पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, NHAI ने बताई तारीख

Delhi-Dehradun Expressway: दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होने वाले दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के शुरू होने का लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। अब एनएचएआई ने इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने की तारीख का ऐलान कर दिया है। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जा सकता है। खबरों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 दिसंबर को अक्षरधाम से खेकड़ा तक लगभग 32 किलोमीटर लंबे दो सेक्शनों का उद्घाटन कर सकते हैं। NHAI ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। कार्यक्रम के लिए यमुना पुश्ते के पास जगह भी देखी गई है।
17 दिसंबर को पीएम मोदी कर सकते हैं उद्घाटन
कहा जा रहा है कि इस दौरान पीएम मोदी रोड शो भी कर सकते हैं। इसके लिए 17 दिसंबर की तारीख तय की गई है। अगर किसी कारणवश तारीख में बदलाव होता है, तो बीस दिसंबर के बाद दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को खोला जाएगा। इस एक्सप्रेस वे के साथ ही दिल्ली-मुंबई कनेक्टर के बीस किलोमीटर लंबे हिस्से का भी उद्घाटन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: दिल्ली के दलालों ने उड़ाई पुलिस की नींद: IGI एयरपोर्ट से गिरफ्तार किए गए 540 ठग, यात्रियों को गुमराह कर ऐंठते थे पैसे
NHAI की तैयारियां शुरू
NHAI के अधिकारी का कहना है कि 17 दिसंबर को अक्षरधाम से पूर्वी और उत्तर पूर्वी दिल्ली होते हुए खेकड़ा तक लगभग 32 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे का उद्घाटन पीएम मोदी के हाथों किया जाने वाला है। इसके लिए NHAI की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। कार्यक्रम के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की तरफ से अलग-अलग डिवीजन के अफसरों की ड्यूटी लगाई गई है। ये कार्यक्रम उत्तर पूर्वी दिल्ली में यमुना पुश्ते के पास किया जा सकता है।
जल्द दौड़ेगी नमो भारत
दिल्ली में जल्द नमो भारत भी दौड़ने वाली है। गाजियाबाद के साहिबाबाद स्टेशन से आनंद विहार होते हुए न्यू अशोक नगर स्टेशन तक ट्रैक और ट्रायल का काम पूरा हो चुका है। इसके लिए CMRS (कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी) निरीक्षण कर रही है। कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी का निरीक्षण पूरा होने के बाद रिपोर्ट पेश की जाएगी और मंजूरी मिलने के बाद साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक नमो भारत दौड़ने लगेगी।
ये भी पढ़ें: 40 मिनट में दिल्ली से मेरठ पहुंचाएगी नमो भारत, साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच ट्रायल रन लगभग पूरा
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS